नशे में धुत्त दूसरा बाइक सवार ने मारी ठोकर
महगामा : महगामा के नुनाजोर के पास दो बाइक सवार की भिड़ंत हो गयी. घटना रविवार की है. नशे में द्युत अज्ञात बाइक सवार ने ही दूसरी बाइक पर सवार पारा शिक्षक वतन कुमार को धक्का मार कर जख्मी कर दिया है. दोनों के बीच जबर्दस्त भिड़ंत हो गयी. दोनों को चोंट आयी है.
पुलिस को सूचना दिये जाने के बाद दोनों घायलों को महगामा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहां से प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते भागलपुर रेफर कर दिया गया. भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया. पारा शिक्षक गोड्डा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहनेला है. नवोदय में पुत्र से मिल कर वापस गोड्डा आ रहे थे.