महगामा : महगामा थाना क्षेत्र के कैथिया गांव के नहर में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गयी. घटना गुरुवार की सुबह की है. चालक का नाम विलास रविदास उम्र 45 वर्ष है. वह लकड़ी लदा ट्रैक्टर लेकर आ रहा था इसी बीच नूनाजोर के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया तथा नहर में जा गिरा. ट्रैक्टर के नीचे ही दबकर चालक मर गया. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. ट्रैक्टर भी गिरने से जोरदार तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया था. चालक बुरी तरह से दब गया था.
किसी तरह लोगों ने चालक को दबे हुए इंजन के नीचे से बाहर निकाला. फिलहाल ट्रैक्टर मालिक की पहचान नहीं हो पायी है. थाना प्रभारी महादेव यादव ने बताया कि अज्ञात मालिक व चालक के ऊपर मामला दर्ज किया जायेगा. वहीं रेंजर रामचंद्र पासवान ने भी कहा कि अवैध लकड़ी को जब्त किया गया है. वाहन मालिक व चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा.