24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिटफंड के कागजातों को खंगालने पहुंची सीबीआइ

महगामा : मंगलवार को महगामा पहुंची सीबीआइ की टीम ने चिटफंड कंपनी प्रतिज्ञा इंडस्ट्रीज लिमिटेड के कागजात को खंगाला. मामले की छानबीन महगामा थाना परिसर में की गयी. निवेशकों को बारी-बारी से बुलाकर सीबीआइ के सदस्यों ने कागजात आदि की जांच की. साथ ही जमा पर्चियों को निवेशकों से रिसिव किया. सीबीआइ के पदाधिकारियों द्वारा […]

महगामा : मंगलवार को महगामा पहुंची सीबीआइ की टीम ने चिटफंड कंपनी प्रतिज्ञा इंडस्ट्रीज लिमिटेड के कागजात को खंगाला. मामले की छानबीन महगामा थाना परिसर में की गयी. निवेशकों को बारी-बारी से बुलाकर सीबीआइ के सदस्यों ने कागजात आदि की जांच की. साथ ही जमा पर्चियों को निवेशकों से रिसिव किया. सीबीआइ के पदाधिकारियों द्वारा निवेशकों के बयान को भी दर्ज किया गया. निवेशकों ने बताया कि एजेंट द्वारा रकम दोगुणी किये जाने का लालच देकर रुपया जमा कराया गया था. महगामा में हजारों निवेशकों का रुपया चिटफंड कंपनी में डूब गया है.

होती रही पूछताछ: महगामा थाना परिसर में देर तक इस मामले में पूछताछ होती रही. निवेशक महगामा थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से आये थे. निवेशकों ने सीबीआइ के अधिकारियों को विस्तार से राशि लिये जाने के बारे में बताया गया. अब तक जमा राशि निवेशकों को नहीं लौटायी गयी है.
निवेशकों के अरबों डूब गये हैं इन कंपनियों में
महगामा में चिटफंड कंपनियों के कारनामे की जांच सीबीआइ कर रही है. मालूम हो कि चार साल पूर्व चिटफंड कंपनियों पर महगामा थाना में केस किया गया था. केस की जांच बाद में राज्य सरकार की ओर से सीबीआइ के अधिकारियों को दिया गया. अब सीबीआइ की टीम इस जांच में गहनता से लगी है. चिटफंड कंपनियों के झांसे में आने से गोड्डा के कई निवेशकों का अरबों रुपया डूब गया है. गोड्डा में भी कई कंपनियों ने लाखों लोगों को चूना लगाये जाने का काम किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें