मांग . होमियोपैथ चिकित्सा काॅलेज के छात्र डीसी से मिले, कहा
Advertisement
व्यवस्था के बावजूद नहीं मिल रही सुविधा
मांग . होमियोपैथ चिकित्सा काॅलेज के छात्र डीसी से मिले, कहा गोड्डा : गोड्डा डीसी भुवनेश प्रताप सिंह से मंगलवार को राजकीय होमियोपैथ काॅलेज एंड हाॅस्पीटल के छात्र प्रतिनिधि मंडल अपनी परेशानी को रखा. पथरगामा प्रखंड के परसपानी स्थित होमियोपैथ काॅलेज में विंदुवार पांच अहम परेशानी को बताया और इसपर कारवायी की मांग की. प्रतिनिधि […]
गोड्डा : गोड्डा डीसी भुवनेश प्रताप सिंह से मंगलवार को राजकीय होमियोपैथ काॅलेज एंड हाॅस्पीटल के छात्र प्रतिनिधि मंडल अपनी परेशानी को रखा. पथरगामा प्रखंड के परसपानी स्थित होमियोपैथ काॅलेज में विंदुवार पांच अहम परेशानी को बताया और इसपर कारवायी की मांग की. प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व छात्र संघ अध्यक्ष सिकंदर कुमार व सचिव रजनीश कुमार कर रहे थे. छात्रों ने बताया कि काॅलेज छात्रावास बनकर प्रबंधन को सौंप दिया गया है. लेकिन अब तक छात्रों को रहने की इजाजत नहीं मिल पायी है. छात्र प्रतिदिन गोड्डा मुख्यालय से 33 किमी दूरी तय कर परसपानी आते जाते हैं. इस क्रम में 200 से 300 रुपया हर खर्च हो रहा है.
खासकर छात्राओं को कभी-कभी आने में विलंब के कारण परेशानी होती है. काॅलेज के ट्रांसफॉर्मर जल जाने की वजह से छात्रों को काॅलेज में पानी तक नसीब नहीं है. यहां तक कि चहारदीवारी नहीं रहने के कारण असुरक्षा का डर बना रहता है. लाइब्रेरी में किताब के बावजूद अब तक एक भी छात्रों को पुस्तक नहीं मिल पायी है. कक्षा के लिये काॅलेज में छह घंटे का रूटीन बनाया गया है. एक से दो घंटी की भी पढ़ाई नहीं हो पाती है. काॅलेज में शिक्षक का भी अभाव है. कैंपस के अंदर के यूरीनल व शौचालय की सफाई टीम के जांच में आने से पूर्व ही की जाती है. छात्रों ने शिक्षकों की उपस्थिति निर्धारित करने के लिये बायोमीट्रिक मशीन लगाने पर बल दिया. कहा कि प्राचार्य एक भी दिन काॅलेज में नहीं रहते हैं. छात्रों की बात पर डीसी से सकारात्मक प्रयास करने का आश्वासन दिया. छात्रों में विभूति, रीता, रेशमी, प्रियंका ठाकुर, मनोज, नीतू कुमारी, रूचि, सुनीता , विनीत, सौरभ , पुष्पलता, फासतिमा खातून आदि शामिल थे.
छह घंटी पढ़ाई की रूटीन, एक से दो घंटी भी नहीं होती
भरपूर किताबों के बावजूद छात्रों को आजतक लाभ नहीं
हर दिन तीन सौ रुपया खर्च कर आते-जाते हैं गोड्डा से परसपानी
संताल परगना की सूरत बदलने की तैयारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement