गोड्डा : शुक्रवार को प्लस टू हाइस्कूल के छात्रावास के छात्रों ने ट्रांसफॉर्मर की मांग को लेकर कारगिल चौक जाम कर दिया था. जाम में फंसे विधायक अमित मंडल ने आश्वासन दिया था कि 24 घंटे के अंदर ट्रांसफॉर्मर लगा दिया जायेगा. हुअा भी शनिवार को ट्रांसफॉर्मर तो लगा दिया गया साथ ही विधायक ने फीता काट कर उसका उदघाटन भी कर दिया.
विधायक के इस पहल से जहां छात्रों ने राहत की सांस ली है वहीं वे गदगद भी हैं. मौके पर छात्रों ने विधायक को धन्यवाद भी दिया. विधायक ने कहा छात्रों की जो मांग थी उसे पूरा कर दिया गया है इसके एवज में वे मन लगा कर पढ़े ताकि गोड्डा को शिखर तक ले जा सकें.