गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के परासी गांव में सोमवार की दोपहर खेत में मवेशी चरने के विवाद में मारपीट की घटना में अशोक कुमार मंडल 36 वर्ष घायल हो गया है. घटना के बाद घायल ने थाना पहुंच कर मामले की जानकारी पुलिस को दी है. घायल ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि नेपुरा पंचायत के परासी गांव में उसका खेत पड़ता है.
धान की सफल को नुकसान पहुंचा रहे मवेशी को भगाया तो मवेशी पालकों ने लाठी से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. ऑन ड्यूटी चिकित्सक के इलाज के बाद उसके सिर में सात टांके लगा कर इलाज किया गया है. पुलिस मामले में छानबीन कर आगे की कार्रवाई करेगी.