अच्छी पहल l उद्योग विभाग ने शुरू किया काम
Advertisement
अब गांव के लोग भी बनेंगे उद्योगपति
अच्छी पहल l उद्योग विभाग ने शुरू किया काम गोड्डा : गांव में रहने वाले भी उद्यमी बन सकते हैं. सरकार ने इसके लिए उद्योग विभाग को काम भी सौंप दिया है. विभाग ने ग्रामीण समन्वयक बनाये हैं. जिनका काम होगा गांवों में उद्यमियों का चयन करना. कौन से ग्राम क्या उद्योग करना चाहते हैं […]
गोड्डा : गांव में रहने वाले भी उद्यमी बन सकते हैं. सरकार ने इसके लिए उद्योग विभाग को काम भी सौंप दिया है. विभाग ने ग्रामीण समन्वयक बनाये हैं. जिनका काम होगा गांवों में उद्यमियों का चयन करना. कौन से ग्राम क्या उद्योग करना चाहते हैं इसकी सूची समन्वयक तैयार करेंगे. उद्योग विभाग उन ग्रामीणों को मदद देगी. सोमवार को विभाग की ओर से समन्वयवकों को प्रमाण पत्र सौंप दिया है. उन्हें चयन का अधिकार भी दिया गया है. ऐसे समन्वयक जरूरत मंदाें की अनुशंसा करेंगे. इसलिए गांवों के लोगों को अब उद्योग के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. घर बैठे राेजगार मिलने वाला है. विभाग के पदाधिकारियों ने भी कहा है कि ग्रामीण आगे आयें और इस योजना का लाभ उठायें.
मुद्रा लोन से जोड़ा जायेगा
जो ग्रामीण उद्योग लगाना चाहते हैं उन्हें विभाग मुद्रा लोन योजना से जोड़ेगा. उद्योग के स्टीमेट का 100 फीसदी हिस्सा विभाग ऋण के रूप में देगा. साथ ही जिस उद्योग को ग्रामीण लगाना चाहते हैं उसके बारे में पूरी जानकारी भी देगा.
कल से शुरू होगा सर्वे : विभाग ने गामीण समन्वयक तैयार कर दिये हैं. उन्हें कहा गया है कि मंगलवार से गांवों का सर्वे शुरू कर दें. समन्वयकों को गांव भी निर्धारित कर दिया गया है. ये समन्वयक संबंधित गांवों में जायेंगे, योजनाओं के बारे में बतायेंगे और इस योजना से जोड़ेंगे.
आज से गांवों में सर्वे शुरू
उद्याेग लगाने के लिए विभाग देगी ऋण
लघु व कुटीर उद्योग के लिए सरकार कर रही काम
सरकार की महत्वाकांक्षी योजना : कोंगारी
ग्रामीण समन्वयकों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए रांची से आये विभाग के उपनिदेशक जोन कोंगारी ने कहा कि सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है. लोग जागरूक हों और आगे आकर इस योजना का लाभ उठायें. सरकार इस योजना से जोड़ कर ग्रामीणों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाना चाहती है. उन्होंने ग्रामीण समन्वयकों को निर्देश दिया कि वे प्रखंड समन्वयकों के संपर्क में भी रहें. मौके पर प्रखंड समन्वयक भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement