बाइक को बचाने में अनियंत्रित होकर पलटी ऑटो
हादसे के बाद ऑटो चालक फरार, छानबीन में जुटी पुलिस
महगामा : थाना क्षेत्र के दियोजारी के समीप ऑटो पलटने से पांच यात्री घायल हो गये. घटना रविवार दोपहर की है. बाइक को बचाने में अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गयी. हादसे के बाद चालक ऑटो छोड़ कर फरार हो गया. सभी को इलाज कराने रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में बांका जिला के बेजाचक पंजवारा निवासी चंदन साह, दिलीप साह, महगामा निवासी गुफराना खातून, बीबी खतीजा व साहिबगंज जिले के बालापोखर निवासी फत्ते मुर्मू शामिल है.
इधर, ग्रामीणों की सूचना पर थाना प्रभारी महादेव यादव ने घटनास्थल पर पहुंच कर जख्मी यात्रियों को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. बताया कि ऑटो चालक मेहरमा से महगामा आ रहा था. बाइक को बचाने के दौरान ब्रेक फेल हो गया. इससे ऑटो पलट गयी. रेफरल अस्पताल के चिकित्सक डाॅ डीपी सक्सेना ने घायलों का इलाज किया. इलाज के बाद सभी की स्थिति सामान्य है. वहीं महगामा पुलिस ऑटो मालिक व चालक की तलाश में जुट गयी है.