गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के नहर चौक स्थित मीरा सिनेमा हाॅल के समीप चंद्रकांत साह लाॅज के एक कमरे का दरवाजा तोड़कर पुलिस ने फंंदे से लटक रहे 20 वर्षीय रोशन कुमार के शव को बरामद किया है. रात के करीब साढे आठ बजे नगर थाना की पुलिस को लाॅज के छात्रों ने सूचना […]
गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के नहर चौक स्थित मीरा सिनेमा हाॅल के समीप चंद्रकांत साह लाॅज के एक कमरे का दरवाजा तोड़कर पुलिस ने फंंदे से लटक रहे 20 वर्षीय रोशन कुमार के शव को बरामद किया है. रात के करीब साढे आठ बजे नगर थाना की पुलिस को लाॅज के छात्रों ने सूचना दी कि बंद कमरे में रोशन फांसी के फंदे पर लटक गया है. इस सूचना पर एसआइ बीएन सिंह, एएसआइ संजय सिंह तथा विमल शर्मा वारदात स्थल पर पहुंच गये. पुलिस बंद कमरे के दरवाजे को देर तक मशक्कत कर तोड़ने का प्रयास किये जाने पर दरवाजा नहीं खुला. अंदर से बंद दरवाजे को तोड़ने के बाद पुलिस कमरे में प्रवेश कर पायी.
लाश को फंदे से उतारने के बाद मामले की तफ्तीश में जुट गयी है.
क्या है मामला : गोड्डा काॅलेज में बीए पार्ट वन में पढ़ाई कर रहा सदर प्रखंड के मारखन गांव का रोशन कुमार नहर चौक के चंद्रकांत लॉज में एक कमरे में रह रहा था. रोशन के पिता मनोज भगत साधारण किसान बताये जाते हैं. शुक्रवार दिन के वक्त खाना खाने के बाद अपने कमरे को अंदर से बंद कर लिया. देर शाम जब सहपाठियों ने दरवाजा ठकठकाये जाने पर प्रतिक्रिया नहीं होते देख सशंकित हो गये. अन्य छात्रों ने दरवाजे के छेद से अंदर देखने का प्रयास किया, अंदर की स्थिति देखते ही सभी के हाथ पांव फूल गया. मकान मालिक को सूचना के साथ नगर थाना को भी फोन कर घटना की जानकारी दी गयी.