अतिक्रमण हटाओ अभियान . दर्जनों घर हो गये धराशायी
Advertisement
रामपुर में टूट गये अरमान, उबला मन
अतिक्रमण हटाओ अभियान . दर्जनों घर हो गये धराशायी गोड्डा : गोड्डा प्रखंड के रतनपूर गांव में जिला प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद कई गरीब घर बेघर हो गये. मुख्यमंत्री जनसंवाद में आये मामले के बाद कार्रवाई की गयी थी. इससे गांव के दर्जनों परिवार बेघर हो गये हैं. कई परिवारों का […]
गोड्डा : गोड्डा प्रखंड के रतनपूर गांव में जिला प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद कई गरीब घर बेघर हो गये. मुख्यमंत्री जनसंवाद में आये मामले के बाद कार्रवाई की गयी थी. इससे गांव के दर्जनों परिवार बेघर हो गये हैं. कई परिवारों का अनाज आदि भी मकान के मलवे में दब गया है. अब खाने-पीने तक के लाले पड़ गये हैं. अतिक्रमण हटाओ अभियान शुक्रवार की देर शाम हटाया गया था. जिला प्रशासन के इस अभियान के बाद गरीब परिवारों पर दुख का पहाड़ टूट कर गिरा है. वे दूसरे दिन अपने मकानों के मलवे को देखकर बिलख कर रो रहे थे. प्रभावित परिवारों की वर्षों की मेहनत पल भर में ही खत्म हो गया.
अतिक्रमण हटाओ अभियान की भेंट गांव इंदिरा आवास भी चढ़ गया. गांव में अभयकांत झा, गोपी मांझी व महेश कांत झा का इंदिरा आवास का घर भी अतिक्रमण की भेंट चढ़ गया. पीड़ित परिवार अभय कांत झा ने बताया कि मकान गिराने की सूचना पूर्व में दी गयी थी. लेकिन शुक्रवार को अचानक अंचल की टीम गांव में मकान गिराने पहुंच गयी. ऐसे में घर में रखे समान को हटाये जाने का मौका भी नहीं मिला. यहां तक कि दो दिन पहले खरीदे गये 25 किलो चावल को भी नहीं हटाया जा सका. यह मकान के मलवे के नीचे दबा है. दो दिनों से अभयकांत झा के परिवार को रोटी तक नसीब नहीं हो पायी है. भूख से बिलखते बच्चों को लेकर कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम ने गरीब के मकानों को गिराये जाने का काम किया है. इन्होंने सरकार के इस कार्यक्रम को कोसा है.
मुख्यमंत्री के जनसंवाद में शिकायत के बाद प्रशासन ने की कार्रवाई
तीन लोगों का इंदिरा आवास भी ध्वस्त
प्रशासन की कार्रवाई पर लोगों ने किया जमकर विरोध
पुलिस ने सख्ती से संभाला मोर्चा
लोगों को समझा-बुझा कर कराया गया शांत
प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष के घर पर पथराव पुलिस ने मामले को संभाला
मकान गिराये जाने की घटना से उग्र लोगो ने प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष प्रेम झा के घर पर ही पथराव कर दिया. 20 से 25 की संख्या में मौजूद लोगों ने घरों को घेर लिया तथा घर को घेर लिया. तकरीबन चार घंटे तक प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष श्री झा अपने मकान में ही नजरबंद रहें. बाद में पहुंची पुलिस ने जैसे तैसे मामले को संभाला. गांव में इसको लेकर काफी नाराजगी है. इसको लेकर गांव में तकरीबन दो से तीन घंटे तक हंगामा होता रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement