गोड्डा : कहते हैं प्रतिभा का एक ना एक दिन मौका मिल ही जाता है. कई वर्षों से जिला एवं राज्य स्तर पर कैरम के क्षेत्र में गोड्डा के तीन खिलाड़ी चंद्रकला कुमारी, सिम्मी कुमारी व कार्तिक मंडल ने नाम रोशन किया है. कई चैंपियनशिप में इनके खेल की सराहना लोगों ने की है. प्रतिभा के धनी तीनों बच्चों को अब राष्ट्रीय स्तर के चैंपियनशिप में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो चुका है. इतना ही नहीं तीनों खिलाड़ियों द्वारा झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व भी किया जा रहा है.
यह हर्ष का विषय है. संबंध में जिला कैरम संघ के सचिव सुरजीत झा ने जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड कैरम महासंघ के प्रदेश महासचिव मुकुल कुमार झा द्वारा घोषित झारखंड की महिला व पुरुष टीम में गोड्डा से तीन खिलाड़ी व दो पदाधिकारी का चयन किया गया है. 30 अक्तूबर से 3 नवंबर तक चेन्नई में होने वाली 46वीं सीनियर नेशनल एंड इंटर स्टेट कैरम चैंपिशनशिप में कार्तिक, चंद्रकला व सिम्मी द्वारा प्रतिभागी के रूप में भाग लेंगे. जबकि टीम मैनेजर रामेश्वर रविदास व विपिनचंद्र दुबे को शामिल किया गया है. टीम शुक्रवार को चेन्नई के लिए प्रस्थान करेगी.