हनवारा : चूल्हा बनाने को लेकर दो भाई में हुई तकरार हिंसक हो गयी. विवाद इतना बढ़ गया कि एक ने देशी कट्टा निकाल कर दूसरे भाई पर तान दिया. हवा में पिस्तौल लहराते हुए उसकी तसवीर व्हाट्सएप में वायरल हो गयी. पुलिस को इसकी सूचना मिली और गांव पहुंच कर चंदन कुमार राम को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया. मामला हनवारा थाना क्षेत्र के खुर्द डुमरिया गांव का है. जानकारी में थाना प्रभारी सुशील कुमार झा ने बताया कि मंगलवार की शाम गांव के चंदन कुमार राम व अनिल कुमार राम दोनों भाई के बीच विवाद हुआ. विवाद का मुख्य कारण अनिल द्वारा काली मंदिर से सटे दीवार में मिट्टी का चूल्हा बनाये जाने को लेकर था.
चंदन राम इस बात का विरोध कर चूल्हा को तोड़ डाला कि मंदिर के पास चूल्हे में मांस मछली बनाया जाता है जो किसी भी तरह सही नहीं है. चूल्हे के तोड़े जाने के बाद दोनों भाई में जमकर विवाद हुआ. मौके पर चंदन अपने घर से 18 इंच का देशी कट्टा निकाल कर हवा में लहराने लगा. क्रम में किसी ग्रामीण ने मोबाइल से तसवीर लेकर थाना प्रभारी को वायरल कर दिया. सूचना पर थाना प्रभारी सुशील झा दल बल के साथ गांव पहुंच कर रंगे हाथ हथियार के साथ चंदन को गिरफ्तार कर लिया. थाना में अवैध हथियार रखने के मामले में मामला दर्ज करने की जानकारी थाना प्रभारी ने दी है.