17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोनमाटी के लोगों को तीन माह से नहीं मिला अनाज

गोड्डा : सदर प्रखंड के नोनमाटी गांव में लाभुकों को पिछले तीन महीने से अनाज नहीं मिला है. इसको लेकर लोगों ने उपायुक्त से शिकायत भी की है. जबकि सरकार का कहना है कि कोई भी लाभुक अनाज से वंचित ना रहे. मंगलवार को संबंधित लाभुक सीधे उपायुक्त से मिले. लाभुकों ने डीसी को बताया […]

गोड्डा : सदर प्रखंड के नोनमाटी गांव में लाभुकों को पिछले तीन महीने से अनाज नहीं मिला है. इसको लेकर लोगों ने उपायुक्त से शिकायत भी की है. जबकि सरकार का कहना है कि कोई भी लाभुक अनाज से वंचित ना रहे. मंगलवार को संबंधित लाभुक सीधे उपायुक्त से मिले. लाभुकों ने डीसी को बताया कि गांव के स्वयं सहायता समूह की डीलर यशोदा देवी द्वारा तीन माह से अनाज नहीं दिया जा रहा है. बगैर अनाज के लाभुक डीलर के घर का चक्कर काट चुके हैं.

समय पर अनाज नहीं दिये जान से परेशानी हो रही है. लाभुकों ने बताया कि इसमें कई परिवार अत्यंत निर्धन परिवार है. उपायुक्त के पास शिकायत करने पहुंचे लाभुकों ने यह भी बताया कि आये दिन डीलर यह कहकर भगा देते हैं कि अनाज का आवंटन इस बार नहीं आया है. ऐसा कहकर कार्डधारियों को बीते अगस्त माह से ही टाला जा रहा है और अबतक अनाज नहीं दिया गया है. इससे गरीब परिवारों को बगैर अनाज के भूखे सो जाना पड़ रहा है. लाभुकों ने बताया कि ऐसा नहीं है

कि डीलर द्वारा अनाज का उठाव नहीं किया गया है. लेकिन उठाव किये जाने के बाद भी लाभुकों के बीच दिये जाने की मंशा नहीं है. इसका खामियाजा गरीब परिवारों को भुगतना पड़ रहा है. ग्रामीणों में अनिल मेहतर, सावित्री देवी, अभिलाष मंडल, नरेश कांत माल, पुरवी देवी, अमर कुमार, किरण देवी, मंजू देवी, निर्मला देवी आदि मुख्य रूप से थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें