27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुलंद हैं चोरों के हौसले, तीन दिन में दूसरी बड़ी चोरी

बड़ी खबर बोआरीजोर प्रखंड निर्वाचन कार्यालय में एक लाख के सामान की चोरी बोआरीजोर : गोड्डा इलाके में लगातार चोरी की घटनाएं हो रहीं हैं. लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. तीन दिनों में यह दूसरी बड़ी चोरी है. गोड्डा इलाके में चोर इतने बेखाैफ हैं कि वे प्रशासनिक कार्यालयों को भी निशाना […]

बड़ी खबर बोआरीजोर प्रखंड निर्वाचन कार्यालय में एक लाख के सामान की चोरी

बोआरीजोर : गोड्डा इलाके में लगातार चोरी की घटनाएं हो रहीं हैं. लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. तीन दिनों में यह दूसरी बड़ी चोरी है.
गोड्डा इलाके में चोर इतने बेखाैफ हैं कि वे प्रशासनिक कार्यालयों को भी निशाना बनाने में कोई गुरेज नहीं करते. रविवार रात बोआरीजोर के प्रखंड पंचायत निर्वाचन कार्यालय में ही चोरों ने करीब एक लाख की संपत्ति पर हाथ फेर लिया. कमरे का वेंटिलेटर तोड़कर चार कंप्यूटर, एक यूपीएस ले गये हैं. बीडीओ राजीव कुमार ने सोमवार को मामले की सूचना बोआरीजोर थाना प्रभारी रामजी सवैया को दी.
थाना प्रभारी बोआरीजोर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. लेकिन दिन व दिन चोरी के मामले सामने आ रहे हैं. जो सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है. तीन दिन पहले भी बोआरीजोर के श्रीपुर बाजार में चोरों ने मेाबाइल दुकान से लाखों की चोरी की थी. लगातार हो रही चोरी की घटना से लोगों में हड़कंप व्याप्त है. लगातार हो रही चोरी से लोग सहमे व डरे है. वहीं पुलिस किसी भी मामले का उद्भेदन नहीं कर पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें