आसनसोल में किया गया पोस्टमार्टम
Advertisement
दो दिन से लापता पीयूष मंडल का शव बंगाल से बरामद
आसनसोल में किया गया पोस्टमार्टम परिजनों का रो-रोकर था बुरा हाल शनिवार से लापता था पीयूष नाला : शनिवार से लापता थाना क्षेत्र के काली पहाड़ी गांव निवासी पीयूष मंडल का शव सोमवार को पश्चिम बंगाल के जामुड़िया थाना क्षेत्र के बीरकुल्टी नदी किनारे अजयनगर के पास मिला. सबसे पहले स्थानीय ग्रामीणों ने शव को […]
परिजनों का रो-रोकर था बुरा हाल
शनिवार से लापता था पीयूष
नाला : शनिवार से लापता थाना क्षेत्र के काली पहाड़ी गांव निवासी पीयूष मंडल का शव सोमवार को पश्चिम बंगाल के जामुड़िया थाना क्षेत्र के बीरकुल्टी नदी किनारे अजयनगर के पास मिला. सबसे पहले स्थानीय ग्रामीणों ने शव को देखा. इसके बाद ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी. वहीं सूचना पर पीयूष के भाई गौतम मंडल व परिजन भी पहुंचे. इन लाेगों ने शव की पहचान पीयूष के रूप में की है. इसके बाद नाला पुलिस ने पश्चिम बंगाल पुलिस के सहयोग से शव का जब्त किया है. इस संबंध में नाला थाना प्रभारी मंगल प्रसाद कुजूर, अवर निरीक्षक गयानंद यादव ने बताया कि शव नदी किनारे पड़ा था.
चिचुड़बिल व कास्ता अजय नदी घाट से करीब पांच किमी दूरी पर था. शव पश्चिम बंगाल के जामुड़िया थाना में है. इधर मृतक के भाई गौतम कुमार मंडल व परिजनों ने शव की शिनाख्त की है. हत्यारों ने उसके सिर पर प्रहार किया है. पैर-हाथ भी तोड़ा दिया है. बताया कि पीयूष को पहले बुरी तरह से मारा गया. इसके बाद भारी वस्तु से सिर पर वार कर हत्या कर दी गयी. शव को छुपाने के लिए अजय नदी के किनारे पानी के तेज बहाव में फेंक दिया.
थाना प्रभारी ने बताया कि शव को आसनसोल सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जायेगा. इसके बाद परिजनों को सौंप दिया जायेगा. इस संबंध में नाला थाना में अपहरण का मामला दर्ज है. थाना प्रभारी ने कहा कि कांड संख्या 96/17 दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. इधर परिजनों का रो-रोकर का बुरा हाल है. मृत शरीर मिलने से क्षेत्र में मातम छाया हुआ है. इधर गांव में मातमी माहौल बन गया है. मृतक पीयूष के बड़े भाई गौतम मंडल ने कहा कि उसके भाई की अंतिम संस्कार बक्रेश्वर में किया जायेगा. मुखाग्नी उसके भतीजे देवाशीष मंडल देंगे.
सिर पर था चोट, हाथ-पैर भी तोड़े, शव काे छुपाने के लिए अजय नदी के तेज बहाव में फेंका
मृतक के पिता ने कहा
पीयूष का शव पैतृक गांव कालीपहाड़ी पहुंचते ही पूरे गांव में मातमी माहौल छा गया. उसके घर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं मृतक पीयूष की माता ठंडारानी मंडल, पिता अमृत मंडल, पत्नी जोसना मंडल तथा बड़े भाई विमान मंडल, परिमल मंडल, गौतम मंडल आदि समस्त परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.
वहीं मृतक पीयूष का साढ़े चार वर्ष का पुत्र अनुज मंडल के सिर से पिता का साया उठ गया. पिता अमृत मंडल ने रोते हुउ कहा कि कहा कि हमारा बेटा ने किसी का क्या बिगाड़ा था कि इस प्रकार की निर्मम हत्या कर दी. उन्होंने प्रशासन से जल्द हत्या के आरोपितों को गिरफतार करने की मांग की. पीयूष की माता ठंडारानी मंडल तथा पत्नी जोसना मंडल शव देखते ही बेसुध हो गयी.
वह बार-बार दांती लगने लगी. पीयूष की पत्नी जोसना मंडल बेहोशी हालत में होने के कारण परिजनों ने उसे मृतक शरीर से अलग रखा. इधर, कालीपहाड़ी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुज्य प्रकाश, इंस्पेक्टर धनंजय सिंह, थाना प्रभारी मंगल प्रसाद कुजूर पहुंचे. वे पीयूष के परिजनों से मिले एवं पीड़ित परिवार को उचित न्याय दिलाने का आश्वासन दिया.
आरोपित जल्द होगा सलाखों के पीछे : एसडीपीओ
इस संबंध में एसडीपीओ पुज्य प्रकाश ने कहा कि जल्द ही पुलिस आरोपित का पता लगाकर उसे जेल की सलाखों में डालेगी. कहा कि पुलिस हत्या के हर बिन्दुओं पर गहन छानबीन कर रही है. हत्यारा कोई भी हो परन्तु कानून से बच नहीं पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement