Advertisement
सात ”रोसे” से स्पष्टीकरण
पोड़ैयाहाट : प्रखंड के प्रशिक्षण भवन में मंगलवार को बीडीओ मो शफीक आलम द्वारा पंचायत सेवक व रोजगार सेवकों के साथ बैठक की गयी. बैठक में बीडीओ श्री आलम द्वारा पंचायत सेवक को प्रधानमंत्री आवास योजनाओं के तीसरे किस्त के भुगतान का निर्देश दिया साथ ही हर हाल में 14 व 15 नवंबर को लाभुकों […]
पोड़ैयाहाट : प्रखंड के प्रशिक्षण भवन में मंगलवार को बीडीओ मो शफीक आलम द्वारा पंचायत सेवक व रोजगार सेवकों के साथ बैठक की गयी. बैठक में बीडीओ श्री आलम द्वारा पंचायत सेवक को प्रधानमंत्री आवास योजनाओं के तीसरे किस्त के भुगतान का निर्देश दिया साथ ही हर हाल में 14 व 15 नवंबर को लाभुकों को गृह प्रवेश कराने पर बल दिया गया. बताया कि क्षेत्र के बांझी, अमुवार संथाली, बरगच्छा हरियारी, लता दिकवानी, नवडीहा, देवदांड़ आदि पंचायत में प्रधानमंत्री आवास कार्य उक्त तिथि तक पूरा करने का निर्देश दिया गया. मौके पर बीपीओ अनुप कुमार राय, शंकर कुमार, रोजगार सेवक, विनोद मुर्मू, विवेकानंद विवेक, पंकज कुमार, गिरीशचंद गिरी, पंचायत सेवक यदुनंदन, सुरेश यादव आदि उपस्थित थे. बैठक के दौरान बीडीओ श्री आलम द्वारा उपस्थित रोजगार सेवक से पूछताछ की गयी.
100 मानव दिवस पूरा नहीं करने वाले पंचायत सेवकों से मामले में स्पष्टीकरण पूछा गया है. जिसमें सलैया, पिंडराहाट, लता दिकवानी, पोड़ैयाहाट, बक्सरा, रतनपुर के रोजगार सेवक शामिल है. साथ ही वित्तीय वर्ष 2014-15 के योजना को पूर्ण करते हुए बंद करने का निर्देश दिया. सभी योजनाओं को जियो टैगिंग करने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement