गोड्डा : पर्व में खरीदारी का अलग ही आनंद है. 17 अक्तूबर को धनतेरस मनाया जायेगा. धनतेरस को लेकर गोड्डा की बाजार सजने लगी है. बाजार में खासकर अलमीरा, बर्तन समेत जेवरातों में सोना- चांदी, टीवी- फ्रीज के साथ-साथ वाहनों की जमकर खरीदारी होगी. हर वर्ष करीब 20 से 30 करोड़ रुपये का बाजार होता है.
धनतेरस को लेकर गोड्डा न्यू मार्केट में आलमीरा व अन्य सामान का सबसे बड़ा दुकान है. कोलकाता ट्रेडर्स एवं राज ट्रेडर्स ये दो दुकानें पर्व को लेकर सजाया जा रहा है. दुकान संचालक कमरूल हसन उर्फ राजन ने बताया कि इस धनतेरस में संगम कंपनी की आलमीरा का सबसे बढ़िया मार्केटिंग होगा. 13 हजार से लेकर तीस हजार रुपये तक के आलमीरा गारंटी के साथ बेचा जा रहा है.
मॉडलों व बेहतर रंगों में कैटरीना व दुल्हन सामान्य मॉडल में बने अलमीरा ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है. मॉडल में 10 साल की गारंटी कंपनी की ओर से दी जा रही है. आइएसओ से मान्यता प्राप्त ऐसे मॉडलों के लॉक एवं रंग में खराबी आने पर कंपनी स्वयं मैकेनीक भेज कर दुरुस्त कराने का दावा करती है.