28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

52 कर्मियों पर लटकी तलवार

बिजली विभाग. आउटसोर्सिंग में जायेंगे दैनिक वेतनभोगी 10 से 12 वर्षों से दे रहे थे सेवा, बिजली व्यवस्था की थी कमान चार माह की हड़ताल के बाद भी नहीं हो पाया सरकार से समझौता गोड्डा : बिजली विभाग में काम कर चुके 52 दैनिकभोगी कर्मियों की स्थायी नौकरी जा सकती है. बिजली विभाग इन कर्मियों […]

बिजली विभाग. आउटसोर्सिंग में जायेंगे दैनिक वेतनभोगी

10 से 12 वर्षों से दे रहे थे सेवा, बिजली व्यवस्था की थी कमान
चार माह की हड़ताल के बाद भी नहीं हो पाया सरकार से समझौता
गोड्डा : बिजली विभाग में काम कर चुके 52 दैनिकभोगी कर्मियों की स्थायी नौकरी जा सकती है. बिजली विभाग इन कर्मियों को आउट सोर्सिंग कंपनी में भेजने की तैयारी कर रहा है. इन कर्मियों का हाल बेहाल है. 10 से 12 वर्षों तक सेवा देने के बाद ठगा-सा महसूस कर रहे हैं. मालूम हो कि विभाग मे सम्मानजनक स्थान दिये जाने की लड़ाई चार माह तक लड़ी. नियमित करने सहित अन्य मांगों को लेकर राज्य भर के दैनिक भोगी कर्मी चार माह तक हड़ताल पर रहे. मांगों को लेकर लगातार रांची में प्रदर्शन करते रहे. लेकिन सुननेवाला कोई नहीं. झूठे आश्वासनों का हवाला देकर राज्य के आला अफसर ने समझौता तो कर लिया. पर सम्मानजनक स्थान इन कर्मियों को नहीं मिला है. उल्टे इन्हें और भी भटकना ही पड़ा है.
कैसे दुरुस्त होगी बिजली आपूर्ति की व्यवस्था : कई कर्मी हड़ताल के बाद काम पर नहीं लौटे हैं. वहीं काम करनेवाले कर्मी भी आउटसोर्सिंग में जाने का विरोध कर रहे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यह कि जिले के बिजली आपूर्ति व्यवस्था कैसे सुधर पायेगी. अभी फॉल्ट खोजने में विभाग को चार से पांच घंटा लग जाता है. डबल लाइन का काम भी अधूरा है. ऐसे में इन्हीं कर्मियों के कंधे पर जिले के िबजली आपूर्ति व्यवस्था है. कई कर्मियों ने बताया कि बिजली का काम खतरे से खाली नहीं है. ऐसे में िनजी कंपनी में काम करने से अच्छा है. किसी अन्य प्राइवेट कंपनी में ही काम करेंगे.
जीएम के आदेश का अनुपालन नहीं
हालांकि दुमका जीएम ने तीन से चार बार हटाये गये दैनिक भोगी कर्मियों को आउटसोर्सिंग कंपनियों में शामिल करने का आदेश दिया था. लेकिन जिला स्तर पर इसका अनुपालन नहीं हो पाया.कर्मी इस व्यवस्था से तंग आ चुके हैं. वर्षों काम करने के बाद भी कर्मियों को अब और कोई सहारा नहीं दिख रहा है.
कर्मियों को समायोजित करने का काम किया जा रहा है. आउटसोर्सिंग कंपनी पर इसके लिए दबाव बनाया गया है. विभाग के सहायक अभियंता को इस दिशा में काम करने का निर्देश दिया गया है. जल्द ही अधिकांश कर्मियों को समायोजित किया जायेगा.”
-गोपाल प्रसाद वर्णवाल,कार्यपालक अभियंता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें