राजधनवार/गोड्डा : परसन ओपी में कार्यरत एएसआइ सुंदर सोरेन (45 वर्ष) की मौत सोमवार की रात को हो गयी. सुंदर की मौत की जानकारी ओपी के प्रभारी दालेश्वर उरांव को उस वक्त लगी जब मंगलवार की सुबह उसे उठाने के लिये जवान गये. मृतक सुंदर सोरेन गोड्डा जिले के पौड़ैयाहाट थाना इलाके के राजपुरा गांव के रहनेवाले थे.
सूचना मिलने पर खोरी महुआ के एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. इस दौरान ओपी प्रभारी दालेश्वर उरांव ने एसडीपीओ को बताया कि सुंदर सोरेन के पूरे शरीर में चर्म रोग था. पिछले डेढ़ वर्ष से वे ओपी में कार्यरत थे. सोमवार की संध्या गश्ती में भी वे गये रात लगभग 10 बजे वापस ओपी लौटे और भोजन करने के बाद वह अपने बेड पर सोने चला गया. सुबह जब काफी देर तक वह अपने बिस्तर से नहीं उठा तो जवान उसे उठाने के लिये गये.
देखा की सुंदर कुछ बोल नहीं रहा है और उसकी धड़कन भी नहीं चल रही है. आनन-फानन में उसे रेफरल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन भी पहुंचे और पोस्टमार्टम कराने के बाद मंगलवार की देर शाम को मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया.