गोड्डा : शहर के हटिया चौक स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संघ जिला इकाई की ओर से कैंडल जला कर जयंती मनायी गयी. जिलाध्यक्ष आर्यन की अगुवाई में युवाओं ने शहीद भगत सिंह के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया है. मौके पर आर्यन ने कहा कि भगत सिंह सिर्फ एक नाम ही नहीं, एक तसवीर ही नहीं बल्कि एक सोच है.
जिसे याद करते ही देश भक्ति की भावना करंट की तरह दौड़ने लगती है. आज के समय में युवा भटक रहे हैं. भटकाव के रास्ते पर चल पड़े है. युवावस्था में भगत सिंह ने इस देश के खातिर अपना जान न्योछावर कर दिया था. युवाओं को सत्य का मार्ग अपना कर देश की रक्षा के लिए तथा देश में व्याप्त भ्रष्टाचार, नक्सलवाद व आतंकवाद के खिलाफ शक्ति दिलाने की जरूरत है. भगत सिंह की जयंती को सभी परिवारों को बच्चों के साथ मिल कर मनाना चाहिए ताकि उनकी कहानियां सुन कर बच्चों में भी देश भक्ति की भावना जगेगी. इस दौरान कुंदन कुमार, आदित्य राज, रंजन कुमार, गंगाराम दास, शहनबाज, अनूप कुमार आदि युवा उपस्थित थे.