24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड व्यवस्था शुरू

अस्पताल का किया निरीक्षण, लिया साफ-सफाई का जायजा गोड्डा : सरकार के जेएसएसके योजना के तहत सदर अस्पताल में गर्भवती माताओं को सभी तरह की सुविधाएं प्रदान की जा रही है. गर्भवती माताओं को नि:शुक्ल अल्ट्रासाउंड की सुविधा दी जा रही है. यह बातें गुरुवार को सदर अस्पताल के निरीक्षण के दौरान प्रभारी सीएस डॉ […]

अस्पताल का किया निरीक्षण, लिया साफ-सफाई का जायजा

गोड्डा : सरकार के जेएसएसके योजना के तहत सदर अस्पताल में गर्भवती माताओं को सभी तरह की सुविधाएं प्रदान की जा रही है. गर्भवती माताओं को नि:शुक्ल अल्ट्रासाउंड की सुविधा दी जा रही है. यह बातें गुरुवार को सदर अस्पताल के निरीक्षण के दौरान प्रभारी सीएस डॉ बनदेवी झा ने कही. वे अस्पताल की व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर लगातार निरीक्षण कर आवश्यक दिशा- निर्देश दे रहीं हैं. डॉ झा ने बताया कि डीएस के वीआरएस लेने के बाद से अल्ट्रासाउंड की सुविधा को जारी रखा गया है.
अल्ट्रासाउंड में विशेषज्ञ चिकित्सक मंटू टेकरीवाल सहयोग कर रहे हैं. किसी भी गर्भवती माताओं को प्राइवेट संस्था से अल्ट्रासाउंड कराने की जरूरत नहीं है. प्रभारी सीएस ने प्रसव वार्ड, फिमेल वार्ड सहित अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल की. फुटेज को देखने के बाद प्रधान लिपिक के बंद पड़े दो कैमरे को यथाशीघ्र चालू करने का निर्देश दिया.
डॉ झा ने हेल्थ मैप में सोनोग्राफी के कार्य में बरती जा रही कोताही को लेकर भी निर्देश दिया है. बताया कि हर वार्ड में फ्रंट लाइन के स्टाफ को ड्यूटी में लगाया गया है. सफाई कार्य में सुधार देखा जा रहा है और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जा रहा है. देवदांड़ पीएचसी में रोगियों के इलाज के लिए एक दो दिन की प्रतिनियुक्ति की जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें