पथरगामा : वहीं पथरगामा थाना क्षेत्र के अंबाबथान में विषपान से 65 वर्षीय केवल सिंह की मौत हो गयी. केवल सिंह की शव को मंगलवार को बरामद किया गया है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार केवल सिंह अपने बाड़ी में लगी सब्जी में कीटनाशक दवा का छिड़काव किये थे. देर रात खाना खाकर ही बाड़ी में सोने चले गये थे. जब सुबह काफी देर तक वे नहीं उठे तो लोग देखने गये.
लोगों ने बिछावन पर ही मृत अवस्था में देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी. परिजनों ने पुलिस को यह बयान दिया कि दवा छिड़काव के बाद संभवत: बगैर हाथ धोये ही खाना खा लेने से वृद्ध की जान चली गयी है. पुलिस ने मामले की छानबीन भी की. शव को फिलहाल पोस्टमार्टम कराये जाने के लिए भेज दिया है. पथरगामा थाना प्रभारी संजय जनक मूर्ति ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला यूडी केस का बनता है. फिर भी मामले की जांच की जायेगी.