गोड्डा : पोड़ैयाहाट के देवबंधा गांव में एक प्राइवेट फिनांस कंपनी के एजेंट से 47 हजार की छिनतई किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. एजेंट आदित्य कुमार भारत फिनांस कंपनी में काम करता है. वह दुमका के शिकारीपाड़ा का रहने वाला है. खबर लिखे जाने तक मामला भी दर्ज नहीं हो पाया था. छिनतई की घटना देवबंधा व वरन टेाला के बीच हुई है.
घटना दोपहर की है. पुलिस को देर से मामले की जानकारी मिली. पुलिस मामले की अभी जांच पड़ताल ही कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार ही एजेंट क्षेत्र से कलेक्शन कर बाइक से लौट रहा था. आये दिन एजेंट क्षेत्र से कलेक्शन कर लौटता था. इसका लाभ उठाकर ही अज्ञात अपराधी द्वारा डरा धमकाकर उक्त राशि की छिनतई की गयी है.
इसी बीच देवबंधा के वरन टोला के पास घात लगाये बैठे अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. जहां पर छिनतई की घटना हुई है वहां काफी झाड़ी है. पुछे जाने पर थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि वे अभी छुट्टी पर है. जानकारी मिली है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.