शिकायत . महगामा में मनरेगा योजना में गड़बड़ी
Advertisement
4.50 खर्च हुए, कुआं नहीं बना
शिकायत . महगामा में मनरेगा योजना में गड़बड़ी गोड्डा : मनरेगा में अजीब गड़बड़झाला है. काम होता नहीं और सरकारी खाते से रुपये की निकासी हो जाती है. फाइलाें में दिखा दिया जाता है कि राशि तो खर्च हो गयी है. जब धरातल पर जांच होती है तो पता चलता है कि इस खर्च किये […]
गोड्डा : मनरेगा में अजीब गड़बड़झाला है. काम होता नहीं और सरकारी खाते से रुपये की निकासी हो जाती है. फाइलाें में दिखा दिया जाता है कि राशि तो खर्च हो गयी है. जब धरातल पर जांच होती है तो पता चलता है कि इस खर्च किये गये रुपये से काम हुआ ही नहीं. गोड्डा के महगामा करनू पंचायत के बेलटकरी गांव में दो कुएं प्रस्तावित थे. इसके लिए राशि 4.50 लाख रुपये भी आवंटित किये गये. कागजी काम कर राशि भी सरकारी खाते से निकल गयी. लेकिन उससे एक भी कुआं नहीं बना.
तकरीबन 4.50 लाख की निकासी हुई है. बेलटीकरी गांव में शाहजहां के सिंचाई कूप के नाम से इसी साल मार्च माह में काम शुरू किया गया था. जबकि गांव में शाहजहां नाम का कोई व्यक्ति नहीं है और इसके नाम से दो दो कूप निर्माण योजना दिखा दिया गया है तथा फर्जी रूप से कूप का भी निर्माण कर लिया गया है. न तो कूप का निर्माण हुआ है और न ही कोई काम फिर भी राशि की निकासी हो चुकी है. योजना संख्या एक में दो लाख 35 हजार 428 रुपये तथा योजना संख्या दो से 2 लाख 15 हजार 134 रुपये की निकासी की गयी है. साथ मास्टर राेल में जितने भी मजदूर का नाम दिया गया है वह फर्जी है तथा बाहर के हैं. दोनों योजनाओं में बगैर काम के ही निकासी गयी है साथ ही सरकारी राशि का भी गबन हुआ है.
दो योजनाओं में हो चुकी है निकासी, काम का पता नहीं
प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष कर चुके हैं शिकायत
वही इस मामले को लेकर बीस सूत्री अध्यक्ष कृष्ण मुरारी चौबे भी बीडीओ चंदन कुमार को अवगत करा चुके हैं तथा सही तरीके से जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने को कहा है. बताया है कि मामला गंभीर है.
मार्च लूट में निकला पैसा
राशि की निकासी इसी वर्ष मार्च से हुई है. ताज्जुब की बात यह है कि कार्यरत सभी मजदूर गांव के बाहर के हैं. लोकल किसी भी मजदूर के खाते से राशि की निकासी नहीं हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement