17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर बनायी रोटी, आधी-आधी बांटी

गोड्डा : बिजली की अनियमित आपूर्ति व महंगाई के खिलाफ शुक्रवार को कांग्रेस के कार्यकर्ता कारगिल चौक पर जमकर प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने बिजली कार्यालय के समक्ष एक भैंस रखकर बीन बजा कर विरोध जताया. जिला अध्यक्ष दीपिका पांडेय सिंह के नेतृत्व में बिजली की कुव्यवस्था के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया गया. सरकार पर दोष […]

गोड्डा : बिजली की अनियमित आपूर्ति व महंगाई के खिलाफ शुक्रवार को कांग्रेस के कार्यकर्ता कारगिल चौक पर जमकर प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने बिजली कार्यालय के समक्ष एक भैंस रखकर बीन बजा कर विरोध जताया. जिला अध्यक्ष दीपिका पांडेय सिंह के नेतृत्व में बिजली की कुव्यवस्था के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया गया. सरकार पर दोष मढ़ते हुए कांग्रेसियों ने बिजली की बदतर व्यवस्था को लेकर कार्यालय के समक्ष नारेबाजी करते हुए धरना दिया. अपनी दस सूत्री मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखते हुए कार्यपालक अभियंता गोपाल प्रसाद वर्णवाल को मांग पत्र दिया.

मांगों में जिला मुख्यालय में स्वीकृत 220/132/33 हजार केवीए के पावर ग्रीड सब-स्टेशन का समय पर काम प्रारंभ कर पूरा करने, महगामा अनुमंडल स्तर पर पावर ग्रीड सब-स्टेशन स्थापित करने व 10 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग, धनकुंडा गोड्डा के बीच 33 हजार केवीए लाइन में रखरखाव के नाम पर हो रही खाना पूर्ति को बंद कर सभी पुराने इंसुलेटर को बदलने की मांग, सभी प्रखंडों में सबस्टेशन बनाने, आवश्यक उपकरण की उपलब्धता कराने, सभी क्षतिग्रस्त पुराने पोल व तार बदलने,
किसानों की सुविधा के लिये अलग से ट्रांसफॉर्मर की व्यवस्था करने, वैकल्पिक ऊर्जा की व्यवस्था करने तथा समय पर डबल लाइन का काम पूरा नहीं करने वाले ऐसे विद्युत कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग शामिल है. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी
शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें