मेहरमा : प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सभी उपस्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा काला बिल्ला लगा कर कार्य किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रभात कुमार सिन्हा ने जानकारी में आंदोलन का कारण गत दिनों गोड्डा सदर अस्पताल के डॉक्टर मंटू कुमार टेकरीवाल के खिलाफ गलत मुकदमे दायर फरजी केश को वापस लिए जाने की मांग को लेकर किया गया. एक साथ गोड्डा आइएमए एवं झासा से जुड़े सभी डॉक्टर एवं कर्मी काला बिल्ला लगाकर कार्य कर रहे हैं.
दस सितंबर तक की समय तय कर कहा कि मामले पर कार्रवाई नहीं की गयी तो ग्यारह सितंबर से सभी डॉक्टर एवं कर्मी मिलकर इमरजेंसी रोगी छोड़ सभी कार्यों का बहिष्कार करेंगे. डॉ पंकज कुमार रॉय, डॉ विवेक कुमार, डॉ अरविंद कुमार, डॉ राकेश रंजन, डॉ विवेक कुमार सिन्हा के अलावे सभी स्वास्थ्य कर्मी इनका साथ दे रहे थे.