गोड्डा : वर्ष 2013 में मेलर समाज द्वारा 48 घंटे की बंदी के दौरान हुए हिंसा के मामले में फरार मेलर समाज के आरोपितों के घर पुलिस ने शनिवार को कुर्की की है. थाना प्रभारी सुधीर कुमार के नेतृत्व में आरोपितों के घर कुर्की की गयी. आरोपित मनोज सिंह उर्फ अजय सिंह, प्रकाश सिंह, अशोक सिंह, चंद्रदेव सिंह के घर पुलिस ने कुर्की की है. सभी खैरवारी व ढूलुडीह गांव के रहने वाले हैं. मालूम हो कि वर्ष 2013 में ही मेलर समाज के ओर से संताल परगना स्तर पर आंदोलन किया गया था.
इसमें संताल परगना स्तर पर बंदी आहूत की गयी थी. इस दौरान दूसरे दिन मेलर समाज द्वारा बंद खुलवाने गये प्रशासन के काफिले पर पथराव किया गया था साथ ही पोड़ैयाहाट के बीडीओ की गाड़ी को भी मेलर नेताओं ने आग के हवाले कर दिया था. इसमें पुलिस कर्मियों को चोट भी आयी थी. थाना क्षेत्र के कारूडीह के पास बीडीओ की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया था. इसको लेकर ही आरोपित के घर कुर्की हुई. सभी आरोपित फरार है. वर्ष 2013 में कांड संख्या 90/13 के तहत सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने, जानलेवा हमला करने तथा भीड़ को उकसा कर बलवा कराये जाने का आरोप सभी आरोपितों पर है.