19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना शर्त प्राथमिकी वापस हो वरना करेंगे कार्य बहिष्कार

नाराजगी . एफआइआर के विरोध में चिकित्सक एकजुट, कहा एक सप्ताह पूर्व सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत व उनके परिजनों की शिकायत पर डॉ टेकरीवाल पर गैर जमानतीय प्राथमिकी दर्ज होने के विरोध में गोड्डा के चिकित्सक एकजुट हो गये हैं. गोड्डा : शुक्रवार को आइएमए भवन में गोड्डा के […]

नाराजगी . एफआइआर के विरोध में चिकित्सक एकजुट, कहा

एक सप्ताह पूर्व सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत व उनके परिजनों की शिकायत पर डॉ टेकरीवाल पर गैर जमानतीय प्राथमिकी दर्ज होने के विरोध में गोड्डा के चिकित्सक एकजुट हो गये हैं.
गोड्डा : शुक्रवार को आइएमए भवन में गोड्डा के चिकित्सकों की बैठक हुई. अध्यक्षता आइएमए सचिव डॉ प्रभा रानी ने की. बैठक में लिए गये निर्णय में साफ कहा गया है कि यदि डॉ टेकरीवाल पर किया गया मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो नौ सितंबर को जिले के सभी चिकित्सक काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे. साथ ही 11 सितंबर को कार्य का बहिष्कार करेंगे. इस दौरान आपातकालीन सेवा में ही मरीजों को देखेंगे. आइएमए व झासा ने आंदोलन को लेकर अराजपत्रित कर्मचारी संगठन को लिये गये निर्णय से अवगत करा दिया है. झासा सचिव सह प्रभारी सीएस डॉ बनदेवी झा भी मौजूद थीं.
सचिव डॉ प्रसाद ने बताया कि एक सितंबर को उपायुक्त के साथ आइएमए व झासा के प्रतिनिधिमंडल से हुई वार्ता के दौरान आपातकालीन ड्यूटी के दौरान गंभीर रूप से बीमार महिला की इलाज के क्रम में मौत से उत्पन्न स्थिति के कारण दर्ज की गयी. प्राथमिकी के विरुद्ध सोमवार तक उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था, लेकिन प्रशासन द्वारा दिये गये समय सीमा के अंदर उदासीनता के बाद सभी सदस्यों ने बैठक कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है. इसमें आपातकालीन ड्यूटी में कार्यरत चिकित्सक डॉ एम के टेकरीवाल पर हुए दर्ज गैरजमानती प्राथमिकी को बिना शर्त वापस लिये जाने की मांग की गयी है.
मौजूद थे जिले के सभी चिकित्सक
इस दौरान वरीय चिकित्सक डाॅ अशोक कुमार, डाॅ बी के भगत, डाॅ अजय कुमार झा, डाॅ रामप्रसाद, डाॅ श्याम जी भगत, डाॅ अंबिका प्रसाद, डाॅ पूजा जायसवाल, डाॅ अरविंद कुमार, डाॅ जुनैद आलम, डाॅ नावेद आलम, डाॅ अमोद मिश्रा, डाॅ टी एस झा, प्रभारी डी एस डाॅ दिलीप कुमार चौधरी, डाॅ तरुण मिश्रा, डाॅ नरेंद्र कुमार, डाॅ सी एल वैद्य, डाॅ देवेंद्र गौतम, डाॅ राम जी भगत, डाॅ के एन चौधरी, डाॅ सत्येंद्र मिश्रा, आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें