28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छिनतई का पर्दाफाश : कटिहार का दो युवक गिरफ्तार

महगामा : चार दिनों की मशक्कत के बाद पुलिस ने शुक्रवार को छिनतई गिरोह का परदाफाश कर डाला है. इस गिरोह के दो सदस्यों को भी पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. दोनों कटिहार जिले के रहने वाले हैं. बताया जाता है कि शुक्रवार को भी ये दाेनों महगामा आरसीएमपी एसबीआइ शाखा के समीप घात […]

महगामा : चार दिनों की मशक्कत के बाद पुलिस ने शुक्रवार को छिनतई गिरोह का परदाफाश कर डाला है. इस गिरोह के दो सदस्यों को भी पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. दोनों कटिहार जिले के रहने वाले हैं. बताया जाता है कि शुक्रवार को भी ये दाेनों महगामा आरसीएमपी एसबीआइ शाखा के समीप घात लगाये थे. लेकिन इसकी सूचना पुलिस को मिलते ही दोनों दबोच लिये गये. इनमें से एक का नाम मोनु कुमार यादव व दूसरे का नाम रियांत कुमार बताया जाता है.

महगामा एसडीपीओ राजा मित्रा ने इसको लेकर प्रेस वार्ता की. एसडीपीओ ने बताया कि दोनों चोर बिहार के हैं. छिनतई गिरोह के लिये काम करते हैं. बैंक आदि जगहों पर नजर रखकर छिनतई का काम करते हैं. बताया कि पकड़ाये अपराधियों द्वारा बताया गया है कि ग्राहकों की रेकी कर रुपये आदि छीनने का काम में इनकी सहभागिता रही है. हालांकि गोड्डा जिले में किसी भी कांड में इनकी संलिप्तता अभी पुलिस ने उजागर नहीं की हैैं. एसडीपीओ ने बताया कि पकड़ाये अपराधियों ने कटिहार आदि जिले में भी इस प्रकार के कांड को किया है तथा महगामा क्षेत्र में इस प्रकार के अापराधिक कांडों को करने की फिराक में थे.

सूचना मिलने पर पुलिस ने अपराधियों को पकड़ लिया. एसडीपीओ ने बताया कि अापराधियों के पास देशी चाभी भी मिली है. साथ ही बताया कि इनके द्वारा बाइक चोरी करने का भी काम किया जाता था. साथ ही यह भी बताया कि चोरों के पास चोरी का अपाची मोटरसाइकिल भी मिला है. जिसका नंबर बीआर 10टी 6480 काले रंग का है साथ में दो मोबाइल भी हाथ लगा है. महगामा के एएसआइ नंद किशोर ने शक के आधार पर ऊर्जानगर आरसीएमपी बैंक के समीप दोनों को पकड़ा है. पकड़ाये दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है.

बाइक चाेरी का भी काम करते थे दोनों
दो दिनों में दो छिनतई की घटना से उलझन में थी पुलिस
चार दिन के अंदर सुलझा लिया छिनतई का पूरा मामला
बैंक के सामने ग्राहकों की रैकी कर रुपये छीनते थे गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें