24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीलर को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

गोड्डा : पोड़ैयाहाट प्रखंड के गुम्मा में अनाज की कालाबाजारी से तंग आये लाभुकों ने डीलर को ही घंटों बंधक बना लिया. 100-150 की संख्या में पहुंचे लाभुकों ने डीलर सोनू कुमार झा को घंटों रोके रखा तथा उठाये गये अनाज का हिसाब मांगा. इसकी सूचना लाभुकों ने मुखिया शशि विश्वास से भी दी. मुखिया […]

गोड्डा : पोड़ैयाहाट प्रखंड के गुम्मा में अनाज की कालाबाजारी से तंग आये लाभुकों ने डीलर को ही घंटों बंधक बना लिया. 100-150 की संख्या में पहुंचे लाभुकों ने डीलर सोनू कुमार झा को घंटों रोके रखा तथा उठाये गये अनाज का हिसाब मांगा. इसकी सूचना लाभुकों ने मुखिया शशि विश्वास से भी दी. मुखिया भी लाभुकों की शिकायत पर गांव पहुंचे तथा लाभुकों की समस्या से अवगत हुये. जुटे लाभुकों ने कहा कि छह माह से डीलर अनाज हड़पने का काम कर रहे हैं. केरोसीन,

चीनी व चावल से लाभुक वंचित हैं. डीलर यह कहकर पॉश मशीन में अपने अंगूठे का निशान लगा रहे हैं कि मशीन मेंटनेंश में है. अभी अनाज नहीं मिल पाया है. पुराने उठाये गये अनाज की भरपाई करने में लगे हैं. लाभुकों ने कहा कि कई क्विंटल चावल, चीनी व केरोसीन को डीलर ने निगलने का काम किया है. लाभुकों ने डीलर को उनके आवास पर ही घेर लिया था तथा कहीं जाने नहीं दिया. लाभुकों ने डीलर पर सीधे तौर पर अनाज हड़पने का आरोप लगाया. ग्रामीण उमाकांत यादव, मुन्ना यादव, दिलीप यादव, विजय यादव, किशुन यादव आदि ने कहा कि जब तक पुराने उठाये गये चावल आदि का हिसाब डीलर नहीं देते हैं तब तक इन्हें नहीं छोड़ा जायेगा.

कहा : अंगूठा लगवा कर गरीबों का निवाला निगल रहा डीलर
सात दिनों का अल्टीमेटम
मामले को लेकर मुखिया शशि विश्वास ने डीलर को सात दिनों का समय दिया तथा गड़बड़झाला को दूर करने को कहा. अन्यथा जिले के वरीय अधिकारियों से शिकायत करने को चेताया. कहा कि यदि गरीबों के निवाले को नहीं दिया जाता है तो शिकायत की जायेगी. इसी शर्त पर डीलर को मुक्त किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें