गोड्डा : सदर अस्पताल के चिकित्सक मंटू टेकरीवाल पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज की गयी है. मृतका जूली देवी के भाई कुंदन कुमार साह के बयान पर दर्ज किया गया है. अस्पताल में इलाजरत विवाहिता की मौत के बाद इलाज में कोताही बरतने का आरोप लगाते हुए दर्ज की गयी है. मालूम हो कि मंगलवार की देर रात इलाज के क्रम में शिवपुर के 22 वर्षीय जूली देवी की मौत हो गयी थी. इसको लेकर परिजन सहित मुहल्ले के कई लोगों ने हंगामा कर दिया था.
इसके बाद अस्पताल में अराजक स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. परिजनों ने ड्यूटी में तैनात चिकित्सक डाॅ मंटु टेकरीवाल पर इलाज में कोताही बरतने का आरोप लगाया था. पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद मृतका के भाई कुंदन ने इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में बताया गया था कि उनकी बहन का इलाज ठीक से नहीं किया गया. बहन की हालत खराब होते रही और उक्त चिकित्सक द्वारा गैर जिम्मेदारना व्यवहार किया गया. प्राथमिकी में इस बात का भी जिक्र किया गया है
कि बगैर रोगी को देखे ही चिकित्सक मंटू टेकरीवाल द्वारा पूर्व के चिकित्सक के चिट्ठे को देखकर ही दवा लाने को कहा. दवा मंगाये जाने के बाद जैसे ही नर्स मीरा देवी द्वारा सूई इंजेक्ट किया गया. उसके बाद ही उनकी बहन की जान चली गयी. इसको लेकर जांच करते हुए उचित कार्रवाई की भी मांग की गयी है. मामले की पुष्टि नगर थाना की पुलिस ने की है.