पथरगामा : प्रखंड के कुरावा गांव जाने वाली मुख्य संपर्क पथ विरसैनी मोड़ के पास जजर्र हो जाने से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यहां वर्षो पूर्व बनाये गये पुलिया के धसने की वजह से जगह-जगह सड़क जजर्र हो धंस गया है. विभाग द्वारा सड़क की मरम्मत नहीं करने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
जजर्र सड़क होने से कई बार ग्रामीण दुर्घटना के शिकार हो चुके है. सालों से समस्या यथावत है मगर इस ओर किसी भी जनप्रतिनिधि ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है. पांच सालों में नेता वोट मांगने आते हैं और चले जाते है. ग्रामीणों की समस्या को देखने वाला कोई नहीं है. इस बार नेता गांव वोट मांगने गांव आयेंगे तो ग्रामीणों ने क्षेत्र की उपेक्षा का सवाल पूछने का मन बना लिया है.