सभी मृतक दुधियापहाड़ी गांव का रहनेवाले थे
गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लंगड़ाडीह गांव में दीवार ढहने से तीन कोयला साइकिल मजदूर की मौत हो गयी. मृतक मजदूर थाना क्षेत्र के दुधियापहाड़ी गांव के रहनेवाले बताये जाते हैं. देर रात सुंदरहपहाड़ी की ओर से साइकिल पर कोयला लोड कर ला रहे थे.
रास्ते में कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के ठीक पीछे लंगड़ाडीह गांव में सड़क किनारे साइकिल खड़ा कर दीवार से सटकर सो रहे थे. दीवार मिट्टी का था. तभी दीवार ढह गया जिसमें दब कर तीनों मजदूरों की मौत हो गयी.
बताया जा रहा है कि इन तीनों मजदूरों का दम घुटने से मौत हो गयी. मृतक मजदूरों का नाम अनिल साह (55), बुद्धन साह (40)व सुदेश्वर साह (40)है. घटनास्थल पर जुटे ग्रामीणों ने ही पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पहुंची. मृतक के परिजन मनोज साह ने पुलिस को दिये गये बयान में बताया है कि वह जलावन का कोयला लाद कर घर ला रहे थे.
गांव में पसरा मातम
मृतक के परिजनों को जब इसकी सूचना मिली तो गांव में चीत्कार मच गया. हजारों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी थी. आसपास क्षेत्र के जुटे लोगों ने परिजनों को समझाया.
कुछ देर बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल लाया गया.
मिला मुआवजा : घटना की सूचना अविलंब अंचलाधिकारी को दी गयी. अंचलकर्मी सत्येंद्र कुमार ने मृतक के परिजन उपासी देवी, हेमंती देवी एवं कुसमी देवी को दस-दस हजार का चेक प्रदान किया. मौके पर थाना प्रभारी आरके सिंह, ज्योतिष जायसवाल, प्रेमचंद भगत, अंचलकर्मी, मुखिया प्रतिनिधि अमीरुल अंसारी आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.