गोड्डा व महगामा में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाएं
Advertisement
दुर्घटना में दो छात्र की मौत, विरोध में सड़क जाम
गोड्डा व महगामा में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाएं गोड्डा : गोड्डा व महगामा में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो छात्र की मौत हो गयी. गोड्डा के पथरा मोड़ के पास घटना हुई. वहीं महगामा के पंचगाछी नूनाजोर के पास बस की चपेट में एक की मौत हो गयी. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्ष्मी गांव के […]
गोड्डा : गोड्डा व महगामा में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो छात्र की मौत हो गयी. गोड्डा के पथरा मोड़ के पास घटना हुई. वहीं महगामा के पंचगाछी नूनाजोर के पास बस की चपेट में एक की मौत हो गयी. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्ष्मी गांव के छात्र दीपक सिंह पिता शिवनारायण सिंह की मौत हो गयी. युवक ट्यूशन पढने सरकंडा की ओर आ रहा था.
इसी बीच मैजिक की चपेट में आने से युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि युवक को मैजिक ने तकरीबन 50 फीट दूर तक घसीटता ले गया. दीपक की उम्र तकरीबन 17 वर्ष है व इंटरमीडिएट द्वितीय वर्ष का छात्र था. देखते ही देखते घटनास्थल पर भीड़ काफी संख्या में जमा हो गयी. भीड़ द्वारा चालक को पकड़ कर मारपीट भी किया गया.
चालक को भगाये जाने पर भीड़ का गुस्सा फुटा : घटनास्थल पर ही मैजिक चालक को अाक्रोशित भीड़ ने पकड़ लिया तथा जमकर धुनाई कर दी. चालक को पुलिस द्वारा छुड़ा दिया गया था. इसी का लाभ उठाकर चालक भागने में सफल रहा. इसको लेकर ही भीड़ अक्रोशित हो गयी तथा लाश को घटनास्थल से उठाये जाने से इनकार कर दिया. पुलिस को भी काफी अाक्रोश का सामना करना पड़ा. इसको लेकर पुलिस पीछे हट गयी. नगर थाना की पुलिस अाक्रोशितों को समझाने का प्रयास कर रही थी. नगर थाना के इंस्पेक्टर अशोक कुमार गिरी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर मौजूद थे. पुलिस द्वारा चालक को नगर थाना में लाया गया है तथा भीड़ को समझाने का प्रयास कर रहे थे.
वहीं महगामा प्रतिनिधि के अनुसार, महगामा थाना क्षेत्र के नूनाजोर पंचगाछी के पास मंडल बस की चपेट में 20 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक का नाम सोनू चौधरी बताया जाता है.
दुर्घटना में दो छात्र…
घाट सिमड़ा का रहने वाला बताया जाता है. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है. घटना बुधवार को पांच बजे सुबह की बतायी जाती है. युवक घाट सिमड़ा से बारकोप बाइक से जा रहा था. वह सत्येंद्र आइटीआइ का छात्र है. सोनू ने घर में बताया था कि वह बड़े पापा के यहां जा रहा है. इसी बीच गोड्डा की ओर से आ रही मंडल बस ने युवक को बेरहमी से कुचल दिया. घटनास्थल पर युवक ने दम तोड़ दिया. पुलिस द्वारा शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया. पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
बुझ गया घर का चिराग : आनंदी के पिता ने बताया कि उन्हें इकलौती संतान थी. आनंदी प्रसाद किसान है. चाचा के यहां सोनू पढ़ता था. वह प्लस टू का छात्र था. सोनू की मौत के बाद परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट गया है. मां व पिता बिलख बिलख कर रो रहे थे. पिता की ख्वाइश थी की बेटा पढ़ लिखकर नौकरी करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement