जन्म के बाद भगवान श्रीकृष्ण को पालने में झुलाया
गोड्डा : जिले के सभी प्रखंडों में भगवान कृष्ण की जन्माष्टमी धूमधाम से मनायी गयी. इस दौरान ठाकुरबाड़ी को बेहतर ढंग से संजाया संवारा गया. एक ओर जिले में पंद्रह अगस्त की तैयारी की धूम तो दूसरी ओर भगवान कृष्ण के जन्म दिन की तैयारी धूमधाम से की गयी. शहर में ही एक दर्जन स्थानों पर कृष्ण की पूजा अर्चना की गयी. शहर के पेट्रोल पंप से सटे ठाकुरबाड़ी मंदिर, बाबूपाड़ा स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर, सरकंडा, स्थानीय बाबा रत्नेश्वर धाम शिवपुर में भी भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन को धूमधाम से मनाया गया.
बाबूपाड़ा मंदिर में पूजा समिति के सदस्यों के द्वारा पूजा पाठ की गयी. मंदिर की सजावट देखते ही बन रही थी. श्री कृष्ण के आगमन की तैयारी को लेकर मंदिरों को सुबह से ही सजाया गया था. मंदिर परिसर में श्री कृष्ण के आगमन को लेकर पालने के लिये झूला आदि तैयार कर बेहतर तरीके से सजाया गया था.