कार्यशाला. संप के पांच जिले के 60 रेफरल न्यायाधीशों को मिला प्रशिक्षण
Advertisement
वादों के निबटारे का मिला टिप्स
कार्यशाला. संप के पांच जिले के 60 रेफरल न्यायाधीशों को मिला प्रशिक्षण उच्च न्यायालय के आदेश पर गोड्डा व्यवहार न्यायालय के पीडीजे सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान वादो को स्थांतरित की जानकारी रिसोर्स पर्सन हजारीबाग के मध्यस्त अधिवक्ता भैया मुकेश व विजय कुमार सिंह ने दिया. इस दौरान विभिन्न तरह के […]
उच्च न्यायालय के आदेश पर गोड्डा व्यवहार न्यायालय के पीडीजे सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान वादो को स्थांतरित की जानकारी रिसोर्स पर्सन हजारीबाग के मध्यस्त अधिवक्ता भैया मुकेश व विजय कुमार सिंह ने दिया. इस दौरान विभिन्न तरह के वादों को मध्यस्थता के माध्यम से निबटारा करने की जानकारी दी गयी.
गोड्डा : संताल पगरना के पांच जिलों के न्यायाधीशों को महत्वपूर्ण प्रशिक्षण गोड्डा में दिया गया है. झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में शनिवार को गोड्डा व्यवहार न्यायालय के पीडीजे सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें संताल पगरना के रेफरल जजों को महत्वपूर्ण ट्रेनिंग दी गयी. रिसोर्स पर्सन के रूप में हजारीबाग के मध्यस्थ अधिवक्ता भैया मुकेश एवं विजय कुमार सिंह ने कार्यशाला के दौरान सभी रेफरल न्यायाधीशों को अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन कराने की बातों पर बल देते हुए वादों को स्थानांतरित करने की विधि पर विस्तृत तौर पर प्रकाश डाला.
वहीं विभिन्न तरह के वादों को मध्यस्थला के माध्यम से निबटाने के तरीके बताये गये. इस दौरान आनेवाली समस्याओं से एक दूसरे से विचारों का आदान-प्रदान भी न्यायाधीशों ने किया.कार्यशाला की अध्यक्षता प्रधान जिला जज मो शाकिर ने की. जबकि कार्यशाला का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव आनंद प्रकाश कर रहे थे. बताया गया कि कार्यशाला में दुमका, देवघर, साहिबगंज, गोड्डा, पाकुड़ को मिला कर कुल 60 रेफरल जजों ने कार्यशाला में शिरकत किया. कार्यशाला के दौरान जिला जज प्रथम एसके सिंह, जिला जज द्वितीय संजय प्रताप, जिला जज तृतीय आनंद प्रकाश, जिला जज चतुर्थ ध्रुवचंद्र मिश्र, सीजेएम राजेश सिन्हा, सब जज प्रथम संजीव कुमार वर्मा, एडीजेएम आनंदा सिंह, जेएम गौरव खुराना, गौतम कुमार, आरआर कुमार, आरके भास्कर आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement