गोड्डा : गोड्डा में खेल प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. प्रत्येक खेल में यहां के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट के लिए गोड्डा से दो खिलाड़ी राजकुमार व अंकुर का चयन किया गया है. इस संबंध में टेनिस बॉल क्रिकेट के संताल परगना प्रभारी सुरजीत झा ने बताया कि रांची में रविवार को संपन्न एक दिवसीय चयन शिविर में संताल परगना से तीन खिलाड़ियों का चयन किया गया है. गोड्डा से दो खिलाड़ी के अलावा देवघर से सूरज कुमार का चयन किया गया है.
तमिलनाडु के कन्याकुमारी में 24 से 27 सितंबर तक होने जा रही 22वीं सब जुनियर नेशनल टेनिस बॉल चैंपियनशिप में तीनों खिलाड़ी झारखंड की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगे. टीम में अन्य खिलाड़ी रांची- बोकारो आदि जगह से हैं. झारखंड की टीम 21 सितंबर को अपराहृन दो बजे धनबाद से एलप्पी एक्सप्रेस ट्रेन से तमिलनाडु के लिए प्रस्थान करेगी. श्री झा ने बताया कि इंडिया टेनिस बॉल फेडरेशन की ओर से प्रसिद्ध इंडो नेेपाल सीरीज की भी घोषणा कर दी गयी है, जो नेपाल में 20 से 24 अगस्त तक आयोजित होगी.