महगामा : महगामा में डीएवी पब्लिक विद्यालय प्रबंधन द्वारा शुल्क बढ़ाये जाने का विरोध अभिभावकों ने किया है. इस बात को लेकर महगामा में दुर्गा मंदिर प्रांगण में बैठक की गयी. बैठक में अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन के फैसले पर विरोध करने की रणनीति बनायी. बैठक का नेतृत्व कर रहे प्रदीप पोद्दार एवं कौशलेश झा ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन इसीएल एवं नॉन इसीएल स्टाफ के साथ भेद-भाव कर रहा है. जान-बूझकर हर साल विद्यालय की फीस में अनावश्यक बढ़ोतरी की जाती है. यह जानकारी इसीएल के सीजेएम गुणाधर पांडेय ने दी.
उन्होंने बताया कि किसी भी हाल में प्रबंधन की मनमानी बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने यह भी कहा कि प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ अभिभावक डीसी, एसपी एवं इसीएल के वरीय पदाधिकारियों से पत्रचार करेंगे. इस दौरान महेंद्र झा, रवींद्र जायसवाल, बदरी केसरी, उत्तम कुमार आदि मौजूद थे.