25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने रुपये देने की बात से किया इनकार, सौंपी जायेगी रिपोर्ट

पड़ताल. ट्रांसफाॅर्मर मामले में डीसी ने गांव में दोबारा भेजी जांच टीम सोनारचक के सीमांत दर्जी टोला में टीम ने ग्रामीणों से की पूछताछ पथरगामा : डीसी भुवनेश प्रताप सिंह के निर्देश पर सोनारचक पंचायत के सीमांत दर्जी टोला में गुरुवार को दोबारा जांच टीम पहुंची. जांच टीम ने गांव में लगाये गयेे 200 केवीए […]

पड़ताल. ट्रांसफाॅर्मर मामले में डीसी ने गांव में दोबारा भेजी जांच टीम

सोनारचक के सीमांत दर्जी टोला में टीम ने ग्रामीणों से की पूछताछ
पथरगामा : डीसी भुवनेश प्रताप सिंह के निर्देश पर सोनारचक पंचायत के सीमांत दर्जी टोला में गुरुवार को दोबारा जांच टीम पहुंची. जांच टीम ने गांव में लगाये गयेे 200 केवीए के नये टांसफाॅर्मर में विभाग ने ग्रामीणों से राशि लिये जाने के मामले की जांच पड़ताल की. टीम में एसी अनिल तिर्की, डीसीएलआर पवन कुमार व बीडीओ रूद्र प्रताप शामिल थे. पदाधिकारियों ने मामले में एक-एक ग्रामीणों से जानकारी हासिल की. पदाधिकारी ने पूछा विभाग ने ट्रांसफाॅर्मर लगाने के एवज में राशि की डिमांड की थी तो ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने विभाग को किसी प्रकार की राशि नहीं दी है
. केवल ट्रांसफॉर्मर लाने के लिए ठेला का किराया दिया है. मालूम हो कि ट्रांसफाॅर्मर लगाने के मामले को लेकर मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम में किसी रुपये लेने की शिकायत की गयी थी. जिसे लेकर बुधवार को भी डीसी ने मामले की जांच के लिए टीम को गांव भेजा था.
जन संवाद में की गयी थी ट्रांसफॉर्मर लगाने के नाम पर राशि लेने की शिकायत
महाप्रबंधक को सौंपी जायेगी रिपोर्ट
बिजली विभाग के महाप्रबंधक अभियंता दुमका राम उदगार महतो के निर्देश पर तीन सदस्यीय विभागीय टीम भी गांव पहुंच कर मामले को लेकर छानबीन की. टीम में एमआरडी अमरेश मीणा, मो असलम व सहायक विद्युत अभियंता हिमांशु सिंह शामिल थे. पदाधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों ने नये ट्रांसफॉर्मर लगाने के बदले कोई राशि विभाग को नहीं दी है. इसकी जांच पड़ताल कर ली गयी है. रिपोर्ट महाप्रबंधक को सौंप दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें