गोड्डा के मधैया व बोआरीजोर के कुशबिल्ला गांव की है घटना
गोड्डा : सदर प्रखंड क्षेत्र के ढोढ़री पंचायत के मधैया गांव में सांप के काटने से किरण देवी 45 वर्ष बेहोश हो गयी. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मधैया गांव स्थित खेत में किरण देवी सुबह से धान का बिचड़ा बुआई कर रही थी. इस क्रम में करीब दो बजे सांप ने काट लिया. खेत में अन्य लोग भी बुआई कार्य कर रहे थे. महिला के बेहोश होकर गिरने के बाद जुटे लोगों ने आनन-फानन में खेत से उठा कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. वह पैरू मंडल की पत्नी किरण देवी बतायी जाती है.
इधर बोआरीजोर प्रखंड क्षेत्र के कुशबिल्ला गांव के ईंट भट्टा के पास सांप के काटने से समीरउद्दीन अंसारी 17 वर्ष बेहोश हो गया. ग्रामीणों ने परिजनों को इसकी सूचना दी. परिजनों ने युवक को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भरती कराया. उसका पुरुष वार्ड के बेड नंबर 12 में इलाज चल रहा है. वहीं महिला वार्ड में बेड नंबर 16 पर किरण देवी इलाजरत हैं. वह बार- बार बेहोश हो रही है.