चार बेचों का गठन कर आपसी सहमति से निबटाये गये मामले
Advertisement
लोक अदालत में 25 मामले निष्पादित
चार बेचों का गठन कर आपसी सहमति से निबटाये गये मामले छह मामलों के पक्षकारों को मिले 25 लाख 16 हजार 472 रुपये गोड्डा : स्थानीय सिविल कोर्ट परिसर में आयोजित लोक अदालत में 25 मामलों का निष्पादन पक्षकारों की सहमति से हुआ. विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव संजीव कुमार वर्मा ने बताया कि चार […]
छह मामलों के पक्षकारों को मिले 25 लाख 16 हजार 472 रुपये
गोड्डा : स्थानीय सिविल कोर्ट परिसर में आयोजित लोक अदालत में 25 मामलों का निष्पादन पक्षकारों की सहमति से हुआ. विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव संजीव कुमार वर्मा ने बताया कि चार बेंच के माध्यम से शनिवार को लोक अदालत की कार्रवाई हुई. श्री वर्मा ने बताया कि हाइ कोर्ट रांची के निर्देश पर विक्टिम कंपनशेसन के तहत दो चेक का वितरण किया गया. एमएसीटी के छह मामलों में 25 लाख 16 हजार 472 रुपये का छह चेक पक्षकारों का दिया गया. बताया कि बिजली विभाग द्वारा चार मामलों का निष्पादन करते हुए 26 हजार रुपये की वसूली की गयी. उत्पाद विभाग द्वारा भी एक मामलों का निष्पादन करते हुए बतौर जुर्माना एक हजार रुपये जुर्माना वसूला गया.
क्रिमिनल कंपाउंडेबल के निष्पादित 19 मामलों में सीजेएम कोर्ट से छह, न्यायिक दंडाधिकारी गौरवखुराना के कोर्ट से सात, रवि कुमार भास्कर के कोर्ट से तीन, गौतम कुमार के कोर्ट से दो तथा एसडीजेएम के कोर्ट से एक मुकदमों का निष्पादन हुआ. अधिकारी बेंच नंबर एक में डीजे प्रथम एसके सिंह के साथ अधिवक्ता विनीता प्रसाद एवं अफसर हसनैन शमशाद, बेंच नंबर दो से डीजे चतुर्थ डीसी मिश्रा के साथ अधिवक्ता रीना कुमारी डे एवं मो सादिक अहमद, बेंच नंबर तीन में एसडीजेएम आनंदा सिंह के साथ अधिवक्ता रविंद्र कुमार झा एवं नीलू मुर्मू व बेंच नंबर चार में जेएम गौरव खुराना के साथ अधिवक्ता कुंदन कुमार ठाकुर एवं अनिता सोरेन शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement