रोष. 10 वीं की परीक्षा केंद्र से बाहर निकाले जाने पर भड़के प्लस टू हाइ स्कूल के छात्र
Advertisement
गोड्डा-पंजवारा मार्ग जाम कर किया प्रदर्शन
रोष. 10 वीं की परीक्षा केंद्र से बाहर निकाले जाने पर भड़के प्लस टू हाइ स्कूल के छात्र 75 प्रतिशत हाजिरी वाले छात्राें को 10वीं की फस्ट टर्मिनल परीक्षा में शामिल होने का विभागीय फरमान है. परीक्षा से वंचित छात्रों ने शुक्रवार को विरोध शु्रू कर दिया. सूचना एएसआइ ने छात्रों को समझा कर मामला […]
75 प्रतिशत हाजिरी वाले छात्राें को 10वीं की फस्ट टर्मिनल परीक्षा में शामिल होने का विभागीय फरमान है. परीक्षा से वंचित छात्रों ने शुक्रवार को विरोध शु्रू कर दिया. सूचना एएसआइ ने छात्रों को समझा कर मामला शांत कराया.
गोड्डा : शहर के प्लस टू विद्यालय के छात्रों को परीक्षा केंद्र से बाहर निकाले जाने के बाद विरोध में सड़क जाम कर दिया. थोड़ी देर तक गोड्डा-पंजवारा मुख्य पथ में हाइ स्कूल के सामने जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. सड़क जाम की सूचना पर नगर थाना के एएसआइ मो सलीम खान जाम स्थल पर पहुंचे और छात्रों से बातचीत की. इसके बाद श्री खान प्रभारी प्राचार्य से मिले और मामले की जानकारी ली. प्रभारी प्राचार्य व नगर थाना के एएसआइ श्री खान ने छात्रों को समझाते शांत करा कर छात्रों को घर भेज दिया.
मुख्य सचिव व शिक्षा सचिव के निर्देश के अनुपालन पर विद्यालय प्रबंधन ने 75 प्रतिशत हाजिरी नहीं बनाने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्र से बाहर निकाल दिया. लेकिन छात्रों ने विद्यालय परिसर में ही हंगामा खड़ा कर दिया. परीक्षा केंद्र पर ऑन ड्यूटी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट साधन कुमार दास पुलिस बलों के साथ मौजूद थे. छात्रों के उग्र होने पर पुलिस ने छात्रों को विद्यालय कैंपस से बाहर कर दिया. बाद में छात्रों ने सड़क जाम कर दिया. शिक्षा सचिव अराधना पटनायक के निर्देश का अनुपालन प्रभारी प्राचार्य डॉ मिश्र द्वारा शत-प्रतिशत किया जा रहा है.
आदेश को विद्यालय में प्रभावी करना ही प्रभारी प्राचार्य को महंगा पड़ गया है. शिक्षा सचिव का निर्देश है कि 10वीं व 12वीं की परीक्षा में वैसे ही छात्रों को शामिल होने दिया जाये, जो नियमित तौर पर विद्यालय में पठन पाठन कर 75 प्रतिशत उपस्थिति विद्यालय में दे रहे हैं. प्रभारी प्राचार्य डॉ मिश्र ने बताया कि दसवीं की फस्ट टर्मिनल परीक्षा है. इसमें कुल 370 विद्यार्थी हैं. 324 छात्रों का रजिस्ट्रेशन किया गया है. नियमित हाजिरी बनाने वाले 64 छात्र ही परीक्षा दे रहे हैं.
अभिभावकों से आवेदन मिलने के बाद परीक्षा में देंगे छात्र
छात्रों को मिलेगा एक अंतिम मौका
नगर थाना एएसआइ श्री खान ने छात्रों से कहा कि पढ़ाई पर ध्यान दें. इस तरह के उलटे-सीधे काम करने से कुछ नहीं होगा. प्रभारी प्राचार्य डॉ मिश्र व श्री खान ने छात्रों से कहा कि एक अंतिम मौका छात्रों को मिलेगा. लेकिन उसके लिए अनुपस्थिति छात्रों को अभिभावक से एक आवेदन देना होगा. इसमें नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थिति की गारंटी अभिभावक लेंगे. छूटे हुए छात्रों की परीक्षा बाद में ली जायेगी.
” पूर्व में अभिभावकों को पत्राचार कर छात्रों की 75 प्रतिशत उपस्थिति कक्षा वर्ग में कराने को कहा गया था. साथ ही अनुपस्थित रहने वाले छात्रों को भी नियमित कक्षा में पठन-पाठन व रजिस्टर में हाजिरी बनाने की बात कही जा चुकी है. छात्रों ने बेवजह मामले को तूल देने का काम किया है. विभागीय आदेश का अनुपालन किया जा रहा है, तो कुछ छात्र इस तरह की स्थिति उत्पन्न कर रहे हैं.”
-अजीत कुमार मिश्र, प्रभारी प्राचार्य, प्लस टू विद्यालय गोड्डा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement