19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीपीएस, सहकारिता पदाधिकारी व जेइ समेत 20 का काटा वेतन

कार्रवाई. डीडीसी को पोड़ैयाहाट कार्यालय निरीक्षण में नदारद मिले पदाधिकारी वहीं अगले आदेश तक वेतन पर लगायी रोक गुरुवार को दिन के ठीक 10 बजे पहुंचे पोड़ैयाहाट कार्यालय औचक निरीक्षण में पाया सब के सब नदारद, कर दी कड़ी कार्रवाई पोड़ैयाहाट : डीडीसी वरुण रंजन ने गुरुवार को पोड़ैयाहाट प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. […]

कार्रवाई. डीडीसी को पोड़ैयाहाट कार्यालय निरीक्षण में नदारद मिले पदाधिकारी

वहीं अगले आदेश तक वेतन पर लगायी रोक
गुरुवार को दिन के ठीक 10 बजे पहुंचे पोड़ैयाहाट कार्यालय
औचक निरीक्षण में पाया सब के सब नदारद, कर दी कड़ी कार्रवाई
पोड़ैयाहाट : डीडीसी वरुण रंजन ने गुरुवार को पोड़ैयाहाट प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. जिसमें कार्य अवधि में एक दो कर्मी को देखकर काफी नाराजगी जतायी. निरीक्षण के दौरान कार्यालय में 20 की संख्या में पदाधिकारी से लेकर कर्मी तक अनुपस्थित थे. श्री रंजन ने सभी की उपस्थिति को काटते हुए एक दिन के वेतन की कटौती कर दी. वहीं अगले आदेश तक के लिये वेतन पर रोक लगा दी. कार्रवाई को लेकर डीडीसी के निर्देश पर बीडीओ द्वारा पत्र जारी कर दिया गया है. साथ ही दो दिनों के अंदर सभी से स्पष्टीकरण की मांग भी की गयी है.
ये पदाधिकारी व कर्मी थे अनुपस्थित
निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने वाले उमेश कुमार- प्रखंड भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी, संजय कुमार – प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, अशोक यादव – जीपीएस, पुष्पा कुमारी -महिला प्रसार पदाधिकारी, किशोर मंडल- प्रखंड नाजीर,अभिशेक कुमार -जेइ, प्रमोद राम – जेइ, विकास मंडल – जेई, अमन आनंद – मैनेजर, मानिक चंद्र साह- समन्वयक, दिनेश मंडल – मोबलाइजर, श्याम सुंदर दास-लिपिक, रूपनारायण बेसरा-लेखा सहायक, दीपाली कुमारी ,सत्यनारायण दास, जितेंद्र रविदास, सुदीप घोष, धमेंद्र ठाकुर-सभी कंप्यूटर आॅपरेटर, मोहन मरांडी – अनुसेवक तथा पांचु हजारी – अनुसेवक के नाम शामिल हैं.
बीडीओ संग योजना को लेकर की बैठक
डीडीसी श्री रंजन द्वारा बीडीओ कुमार अभिषेक सिंह के साथ बैठक कर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा व जानकारी ली गयी. इंदिरा आवास, शौचालय, मनरेगा, प्रधानमंत्री योजना आदि के तीव्र संचालन व गति लाने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें