24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राचार्य के भरोसे 1100 छात्रों का भविष्य

गड़बड़ी .मदरसा समसिया गौरगांवा के पांच कमरे में पहली से फाजिल तक पढ़ाई 12 शिक्षकों की जगह केवल प्रभारी चला रहे हैं मदरसा 1901 में स्थापना हुई, 1924 से चल रहा है मदरसा 2011 से कमेटी के अभाव में बंद है मध्याह्न भोजन गोड्डा : जिले में मदरसा शिक्षा की हालत का अंदाज इसी से […]

गड़बड़ी .मदरसा समसिया गौरगांवा के पांच कमरे में पहली से फाजिल तक पढ़ाई

12 शिक्षकों की जगह केवल प्रभारी चला रहे हैं मदरसा
1901 में स्थापना हुई, 1924 से चल रहा है मदरसा
2011 से कमेटी के अभाव में बंद है मध्याह्न भोजन
गोड्डा : जिले में मदरसा शिक्षा की हालत का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि केवल प्राचार्य के भरोसे 1832 छात्रों को शिक्षा मिल रही है. 12 शिक्षकों के पद सृजित रहने के बावजूद महगामा के मदरसा समसिया गोरगांवा में मात्र प्राचार्य के भरोसे 1832 छात्रों को शिक्षा दी जा रही है. सौ साल पुराने गोरगांवा मदरसा की स्थापना 1901 में हुई थी और 1924 से मदरसा लगातार फोकनिया से लेकर फाजिल यानि (एम.ए.) तक की शिक्षा दी जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक समसिया मदरसा गोरगांवा में हजार से अधिक विद्यार्थी नामांकित हैं.
सभी नामांकित छात्रों की पढ़ाई मात्र पांच कमरे में ही हो रही है. जबकि सरकार के अनुसार प्रति 40 बच्चों पर कम-से-कम एक कमरा होना चाहिए. वर्तमान में प्रभारी मो शमीम अख्तर तथा लिपिक के पद पर मो फैयाज अहमद व एक चतुर्थवर्गीय कर्मी मो सुलतान द्वारा पूरे मदरसा सह काॅलेज की पढ़ाई की व्यवस्था चल रही है. काॅलेज की स्थापना के बाद से सम्मिलित बिहार में तत्कालीन भागलपुर सांसद चुनचुन यादव ने दो कमरा तथा पूर्व मंत्री फैयाज भागलपुरी ने भी अपने निधि से दो कमरा बनवाया था.
2011 से बंद है एमडीएम : मदरसा में आपसी कलह के कारण 2011 से ही मध्याह्न भोजन बंद है. अब तक नयी कमेटी का चुनाव नहीं होने की वजह से अध्यक्ष के अभाव में भोजन बंद है. वहीं मदरसा में कुल 12 पद के विरुद्ध मात्र एक ही शिक्षक व तीन शिक्षकेत्तर कर्मी की जगह दो ही कर्मी कार्यरत हैं.
प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष ने सरकार को लिखा पत्र : मामले को लेकर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष मुरारी चौबे ने सरकार को पत्र लिख कर मामले की जानकारी दी है. साथ ही मांग की है कि मदरसा की भी परीक्षा मैट्रिक व इंटर तथा बीए एवं एमए की परीक्षा विवि स्तर की हो. साथ ही मामले की गड़बड़ी की जांच की मांग भी सरकार से की है. शिक्षकों व अन्य व्यवस्थागत कमियों को दूर करने की मांग की गयी है.
इस वर्ष 1832 छात्रों ने दी परीक्षा
वर्ष 2017 में मदरसा समसिया गोरगांवा का परीक्षा केंद्र महगामा में था. सूत्रों के मुताबिक परीक्षा में शामिल होने वाले मिडिल वास्तानिया में 57, मैट्रिक यानि फोकानिया में 258, आइए यानि मौलवी में 329, बीए यानि आलिम में 419 व फाजिल यानि एमए में 439 कुल मिलाकर कुल 1832 परीक्षार्थी शामिल हुए.
मदरसा में पढ़ाई चल रही है. कमेटी का गठन नहीं हुआ है इस कारण मध्याह्न भोजन भी बंद है. राशि के अभाव में भवन भी नहीं बना है.”
मो शमीम अख्तर, प्रधानाध्यापक सह प्राचार्य
जांच रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई
मैंने मदरसा मामले पर जिला शिक्षा पदाधिकारी को जांच का आदेश दे दिया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
संजय पांडेय, अनुमंडल पदाधिकारी, महगामा
कक्षा विद्यार्थी की संख्या
प्रथम 16
द्वितीय 24
तीसरी 12
चौथी 12
पांचवीं 04
छठी 06
सातवीं 05
आठवीं 36
नवम 151
दसवीं 156
बीए 332

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें