गोड्डा : मतदाता पुनरीक्षण कार्य को निर्धारित समय पर पूरा कराने को लेकर शिक्षण संस्थानों में जिला निर्वाचन कार्यालय ने जागरूकता शिविर लगाया जा रहा है. प्लस टू विद्यालय सभागार में जागरूकता शिविर उद्घाटन जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार व प्रभारी प्राचार्य डॉ अजीत कुमार मिश्र ने किया.
श्री कुमार ने छात्र-छात्राओं से कहा कि निर्वाचन से जुड़ी जानकारी देते लोकतंत्र की मजबूती में वोट की अहमियत की भी जानकारी दी. कहा कि 18 से 21 वर्ग सभी युवा अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपनी पसंद के नुमाइंदे चुन सकते हैं. 31 जुलाई तक मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान छात्र छात्राओं को प्रपत्र-छह भरने की भी जानकारी दी गयी. मौके पर कार्यालय कर्मी विकास कुमार, विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे.