मेहरमा : राज्य परियोजना निदेशक ए मैथ्यू द्वारा मेहरमा कस्तूरबा समेत कन्या मध्य विद्यालय मेहरमा, प्राथमिक विद्यालय वाजिदपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय वाजिदपुर एवं मध्य विद्यालय में पहाड़खंड का निरीक्षण किया. श्री मैथ्यू के साथ राज्य से आये स्वपिन कुजूर, जिला से प्रवीण कुमार, रतन दुबे, बीइइओ नरेंद्र कुमार शामिल थे.
निदेशक ने कन्या मध्य विद्यालय में अभिलेख का निरीक्षण कर मध्याह्न भोजन की जांच, स्कूट कीट, बेंच डेक्स, पठन पाठन की जांच की गयी. शौचालय को साफ सुथरा रखने, बच्चों से पठन पाठन व मध्याहृन भोजन के बारें में भी जानकारी ली. शिक्षकों से कहा कि बच्चों के भविष्य को संवारना आपका काम है. दो घंटे भी पढ़ाते हैं तो बच्चे को मन से पढ़ाने का काम करें. प्रत्येक विद्यालयों में बिजली व पानी की व्यवस्था कराये जाने का निर्देश दिया.