संशोधित रिजल्ट नहीं आने तक रहेगी तालाबंदी
Advertisement
गोड्डा कॉलेज के बीएड विभाग में तालाबंदी
संशोधित रिजल्ट नहीं आने तक रहेगी तालाबंदी परीक्षा परिणाम प्रकाशित करने व शुल्क में कटौती की मांग प्रभारी प्राचार्य से मिलकर सौंपा मांग पत्र गोड्डा : गोड्डा कॉलेज के बीएड विभाग में बुधवार को छात्रों ने तालाबंदी कर दी है. संशोधित रिजल्ट नहीं आने तक कॉलेज में तालाबंदी जारी रहेगा. तालाबंदी के बाद छात्र प्रभारी […]
परीक्षा परिणाम प्रकाशित करने व शुल्क में कटौती की मांग
प्रभारी प्राचार्य से मिलकर सौंपा मांग पत्र
गोड्डा : गोड्डा कॉलेज के बीएड विभाग में बुधवार को छात्रों ने तालाबंदी कर दी है. संशोधित रिजल्ट नहीं आने तक कॉलेज में तालाबंदी जारी रहेगा. तालाबंदी के बाद छात्र प्रभारी प्राचार्य से मिले और हो रही समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. नेतृत्व छात्र संघ के महेंद्र मुर्मू व नसीब मुर्मू ने की. छात्रों द्वारा एसकेएमयू विवि की ओर से एक साथ रिजल्ट प्रकाशित नहीं किये जाने पर नाराजगी जाहिर की. बताया कि तकरीबन चार से पांच हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने बीएड की परीक्षा दी थी.
लेकिन रिजल्ट मात्र पांच सौ का ही प्रकाशित किया गया. इसको लेकर भी छात्र काफी नाराज थे. मांग पत्र में छात्रों ने बताया है कि बीएड में बाहरी विवि के छात्रों को 15 प्रतिशत तक नामांकन लिया जा रहा है. इसका प्रतिशत पांच प्रतिशत करने की मांग की. परीक्षा परिणाम के साथ- साथ उत्तर पुस्तिका की छाया प्रति भी प्रकाशित किये जाने की मांग की. एसटी,एससी व ओबीसी से 22 हजार रुपये शुल्क लिये जाने की मांग छात्रों ने की है. मांग पत्र की प्रतिलिपि कॉलेज के प्राचार्य को छात्र नेताओं ने सौंपी. इस दौरान फ्रांसिस टुडू व छात्र संघ के अन्य सदस्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement