गोड्डा : स्थानीय वृंदावन रिसोर्ट में रविवार को प्रभात खबर की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह 2017 का आयोजन किया गया. इसमें 344 मेधावी छात्रों के अलावा छह विशिष्ट लोगों को भी सम्मानित किया गया. समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि महगामा विधायक अशोक भगत, जिप अध्यक्ष बसंती देवी, उपाध्यक्ष लक्ष्मी चक्रवर्ती,
एसडीओ सौरभ कुमार सिन्हा, नगर पंचायत अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, जिप सदस्य घनश्याम यादव, महिला कॉलेज की प्राचार्या किरण चौधरी, समाजसेवी वंदना दुबे, स्टेट बैंक के पदाधिकारी अमित कुमार, मुख्य प्रायोजक, अडाणी पावर कंपनी के उपाध्यक्ष प्रभाकर झा, मुख्य प्रबंधक मनीष सिंह, नारायण मंडल ने संयुक्त रूप से किया गया. उद्घाटन से पूर्व अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर यूनिट हेड बादल चंद्र गोरांय ने किया. स्वागत गान गुरुकुल डांस एकेडमी की सुहानी मित्तल, सगुन बजाज ने संयुक्त रूप से गाया. इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक
344 मेधावी को…
अशोक भगत ने कहा कि गोड्डा की धरती शिक्षा के क्षेत्र में काफी उपजाऊ है. सबसे ज्यादा शिक्षक गोड्डा से ही बने हैं. प्रभात खबर का अनूठा कार्यक्रम प्रतिभा सम्मान जिले के मेधावी छात्रों में जोश भरने वाला है. छात्रों से निवेदन है कि वो पढ़ लिख कर समाज को नया रास्ता दें. यही उनके भविष्य के लिए हमारी ओर से कामना है.
इन स्कूलों के बच्चों को मिला सम्मान
करीब तीन घंटे तक चले कार्यक्रम में इंटर कला, वाणिज्य एवं विज्ञान के साथ साथ मैट्रिक टॉप टेन, सीबीएसइ 12वीं वाणिज्य एवं विज्ञान, सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में गोड्डा के प्रमुख विद्यालयों में बेथेल मिशन स्कूल, ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल, भारत भारती पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय गोड्डा, नवोदय विद्यालय ललमटिया, गर्ल्स हाइ स्कूल गोड्डा, प्लस टू हाइ स्कूल गोड्डा, महिला महाविद्यालय गोड्डा, गोड्डा कॉलेज, उत्क्रमित बुनियादी उच्च विद्यालय सुंदरमोड़, उच्च विद्यालय बंका, डीएवी पब्लिक स्कूल ललमटिया, एमएके आजाद कॉलेज, बसंतराय, एमपी आदर्श विद्यालय, द ब्रिलिएंट कोचिंग क्लासेस तथा डीएवी ऊर्जानगर, मधु स्थली पब्लिक स्कूल गोड्डा, आइआइटी के छात्रों के अलावा शिक्षकों में जेपीएसइ कोचिंग के निदेशक के कौशलेंद्र,सुंदरपहाड़ी उच्च विद्यालय के डॉ नवीन कुमार सिंह तथा गोड्डा सदर अस्पताल के प्रबंधक मुकेश कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता लतीफ अंसारी, सामाजिक कार्यकर्ता सह ग्रामीण बच्चों को शिक्षित करनी वाली समीदा खातून, राष्ट्रीय खिलाड़ी मोनालिसा कुमारी को भी सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में ये लोग थे उपस्थित
पुरस्कार वितरण समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश झा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपिका पांडेय सिंह, मौलाना अबुल कलाम आजाद कॉलेज के प्राचार्य रुस्तम अली, महिला की शिक्षिका बिंदु मंडल, अमित कुमार, सिद्धार्थ रंग राजन रामेश्वरम, के कौशलेंद्र, शिव कुमार भगत, बेथेल मिशन स्कूल के कमल किशोर ठाकुर, रवि भूषण प्रसाद, द ब्रिलिएंट के मिथलेश कुमार, मानवता टेक्नोलॉजी के मिथलेश कुमार, मेंटर्स एड्यूसिव के प्रतिनिधि, सहयोगी के रूप में सुरजीत झा मुख्य रूप से उपस्थित थे. मंच संचालन निरभ किशोर ने किया.