ग्रामीण काटते रहे प्रखंड कार्यालयों का चक्कर
पथरगामा : पथरगामा के गंगटा कला पंचायत में सरकार की योजना का लाभ आम लाभुकों को नहीं मिल पाया. पंचायत के खैरा गांव के महतो टोला गांव में सरकारी योजनाओं का बुरा हाल है. यहां के गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों का सरकारी की जन कल्याण कारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
ग्रामीणों में जो इसके हकदार थे उनको इंदिरा आवास, लाल कार्ड एवं वृद्धा पेंशन भी नहीं दिया गया. लाभुक प्रखंड का चक्कर लगाते लगाते थक गये लेकिन अधिकारियों ने एक न सुनी. गांव में कुल 60 घर हैं जिसकी आबादी 300 है. गांव में दो दर्जन से उपर महिला एवं पुरुष वृद्ध है जिनको आज तक पेंशन नहीं मिला है.