क्षमता से अधिक चिप्स ढोने का मामला
Advertisement
नगर थाना की पुलिस 11 हाइवा को किया जब्त
क्षमता से अधिक चिप्स ढोने का मामला गोड्डा : जिला माइनिंग विभाग ने क्षमता से अधिक खनिज की ढुलाई करने के मामले में 11 वाहनों को जब्त कर लिया है. नगर थाना की पुलिस की सहयोग से जांच के बाद इन वाहनों को जब्त किया गया है. जांच रविवार को देर रात नगर थाना के […]
गोड्डा : जिला माइनिंग विभाग ने क्षमता से अधिक खनिज की ढुलाई करने के मामले में 11 वाहनों को जब्त कर लिया है. नगर थाना की पुलिस की सहयोग से जांच के बाद इन वाहनों को जब्त किया गया है. जांच रविवार को देर रात नगर थाना के सामने जांच अभियान चलाया गया था. जब्त वाहनों को नगर थाना में रखा गया है. खनन निरीक्षक महेश कुमार सिंह ने सभी वाहनों को जब्त कर लगाया गया है. हालांकि अब तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. विभाग ने जांचोपरांत ही कार्रवाई करने की फिराक में हैं. मालूम हो कि आये दिन पाकुड़ से सैकड़ों वाहनों पर चिप्स आदि की ढुलाई की जाती है. सुंदरपहाड़ी के रास्ते इन वाहनों भेजा जाता था.
इन वाहनों को किया गया जब्त
जांच के दौरान पुलिस ने वाहन संख्या डब्ल्यू बी 9 बी 5070,डब्ल्यू बी 9बी 5071,डब्ल्यू बी 9 बी 4136,डब्ल्यू बी 65 सी 1280,डब्ल्यू बी 59 बी 3731,बी आर 10 जी 7383,जे एच 10 एजी 9190,जेएच 17 के 9243,जेएच 17 जी 9051,जेएच 04 जे 4541,बी आर 10 जीए 4363 को जब्त किया है.
वाहनों को जब्त कर नगर थाना में रखा गया गया है. उपायुक्त से निर्देश मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
-महेश सिंह,खान निरीक्षक, गोड्डा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement